May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की पहल, दूसरे दिन चलाया स्वच्छता अभियान

Advertisement

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की पहल, दूसरे दिन चलाया स्वच्छता अभियान

 

Advertisement

एनएसएस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल डेंगू के प्रति लोगों को किया जागरूक 

 

झील कैंपस में बुलंद हुआ सफाई दुरुस्त, तो स्वास्थ्य तंदुरुस्त…का नारा

 

संवाददाता : हजारीबाग

 

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण मुकुंदगंज, हजारीबाग की एनएसएस इकाई के कार्यकर्ताओं की ओर से बुधवार को झील कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाते हुए डेंगू के प्रति लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी। इस दौरान सड़क किनारे बारिश के जमे पानी को हटाकर ब्लीचिंग का छिड़काव किया। वहीं आसपास फैली गंदगी को हटाया। इसके साथ ही सफाई दुरुस्त, तो स्वास्थ्य तंदुरुस्त…का नारा बुलंद किया गया। महाविद्यालय के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर एस. एस. मैती के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने झील परिसर में रैली निकाल कर शहरवासियों को डेंगू के बढ़ते प्रकोप के प्रति जागरूक और सचेत किया। वहीं झील कैंपस की साफ-सफाई भी की। एनएसएस कार्यकर्ताओं ने झील कैंपस में भ्रमण कर स्वास्थ्य लाभ लेनेवालों और राहगीरों को डेंगू, टाइफाइड, मलेरिया आदि से बचाव की जानकारी दी। उन्हें उबला पानी पीने, ताजा भोजन करने, मच्छरदानी का इस्तेमाल करने, जलजमाव नहीं करने आदि की सलाह दी। मौके पर एनएनएस को-ऑर्डिनेटर ने कहा कि जिले में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। इसके मच्छर दिन में ही काटते हैं। खासकर जलजमाव वाले जगहों पर डेंगू के मच्छर बैठते हैं। ऐसे में डेंगू से बचाव के लिए जरूरी है कि कहीं भी जलजमाव नहीं होने दें। पीनेवाले पानी का बर्तन भी ढक कर रखें। घरों में दिन में भी मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। डेंगू के मच्छरों से सचेत होकर ही बचा जा सकता है। डेंगू के लक्षण बुखार, शरीर और जोड़ों में दर्द, जी मिचलाने आदि पर तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकीय परामर्श लें। एनएसएस की ओर से दूसरे दिन भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। मौके पर सहायक प्राध्यापक दीपमाला, गुलशन कुमार, रचना कुमारी के साथ एनएसएस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई में अपना योगदान दिया।

Related posts

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर नव झारखंड फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

hansraj

बिरहोर टोला, केवाल में लगाया गया स्पेशल कैंप, लिए गए कई आवेदन

hansraj

मधुमक्खियों के हमले में वृद्ध गंभीर रूप से घायल. रेफर

hansraj

तीनघरा में दो दिवसीय अष्टयाम कीर्तन उत्साह का माहौल के साथ हुआ समापन

hansraj

केरेडारी प्रखण्ड कमिटी का हुआ गठन श्याम ओझा बने संरक्षक व युगल किशोर पाण्डेय बने प्रखण्ड अध्यक्ष

jharkhandnews24

सांसद- विधायक ने किया टीओ-2 हुटपा से गुरहेत होते हुए पीडब्लूडी पथ चंदवार तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास

jharkhandnews24

Leave a Comment