झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति की बैठक संपन्न
मानसून सत्र के दौरान किसान आंदोलन के तर्ज पर करेंगे विधानसभा घेराव : जयराम महतो
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
रामगढ़ – रामगढ़ छोटानागपुर उच्च विद्यालय कैथा के प्रांगण में बेरोजगार पनेश्वर के नेतृत्व में झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से टाइगर जयराम महतो शामिल हुए तथा कई झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति के जिले के सभी सदस्य एवं खतियान धारी उपस्थित हुए, सभी ने एक स्वर में आगामी आंदोलनों और कार्यक्रमो को और प्रभावी और मजबूत तरीक़े से करने पर सहमति बनी । वही बैठक में मुख्य मुद्दा यह रहा कि हर हाल में सरकार को 1932 के खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति लागू करना होगा।। चर्चा होने के बाद टाइगर जयराम महतो ने भी अपनी बातों को रखे और युवाओं में ऊर्जा भरने का काम किया । उन्होंने स्पष्ट कहा की हर हाल में खतियान आधारित नीति सरकार को बनानी होगी और उसके लिए हमलोग सरकार को मजबूर करेंगे और जरूरी पड़ा तो आगामी विधानसभा सत्र को बाधित करेंगे और खूंटा गाड़ कर किसान आंदोलन के तर्ज पर विधानसभा का घेराव किया जाएगा ।
साथ ही बेरोजगार पनेश्वर ने कहा कि रामगढ़ के कोने कोने तक जनजागरण व सभा कर युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों को जागरूक कर आंदोलन को मजबुत करना होगा । सकारात्मक उत्पादक और रचनात्मक नीति निर्माण के लिए युवाओं को सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। बारी बारी से अन्य वक्ताओं ने एक स्वर में एकजुट होने और बाहरी ताकतों के खिलाफ लड़ने भिड़ने की तैयारी करने के लिए प्रखंड और जिला स्तर पर निरंतर बैठक करना निश्चित किया ।