May 5, 2024
Jharkhand News24
जिला

केंद्र सरकार के 8 साल पूरे प्रधानमंत्री जी ने 8 वर्षों में रचे कई कीर्तिमान

Advertisement

केंद्र सरकार के 8 साल पूरे प्रधानमंत्री जी ने 8 वर्षों में रचे कई कीर्तिमान

सुधाकर कुमार गुमला

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार एवं नरेंद्र मोदी जी की सरकार के 8 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने के उपलक्ष में आज प्रधानमंत्री जी ने शिमला में किसानों एवं केंद्र सरकार के योजनाओं से लाभान्वित देश के नागरिकों को संबोधित किएI उनकी बातों को आज देश राज्य जिला मंडल गांव कस्बों के लोगों ने सुनाI उसी निमित्त भाजपा गुमला के कई प्रखंडों में प्रधानमंत्री जी की 8 वर्ष होने के उपरांत में उनके भाषणों को आज भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी जी की उपस्थिति में भाजपाइयों ने गुमला नगर के अंतर्गत उनके संबोधन को सुनाI अनूप चंद्र अधिकारी जी ने कहा कि भाजपा शासन का 8 वर्ष सफलतापूर्वक सफल हुआ और इन 8 वर्षों में भाजपा शासन में नरेंद्र मोदी जी ने कई कीर्तिमान रचेI विश्व पटल पर आज देश को सशक्ति के साथ रखने का कार्य प्रधानमंत्री जी ने किया हैI किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21000 करोड़ रुपए आज उन्होंने किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से देने का काम किएI देश के नागरिकों के लिए आयुसमान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन धन योजना,शौचालय योजना स्वस्थ्य,मुद्रा लोन ऐसी तमाम सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम मोदी जी ने किया हैI और लाभार्थियों से मोदी जी ने आज योजनाओं के बारे में बातचीत कर किसानों का मान सम्मान बढ़ाया है। एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष देवेंद्र लाल उरांव ने कहा कि आज का भारत भ्रष्टाचार मुक्त भारत और एक शक्तिशाली भारत के रूप में स्थापित हो रहा हैI मौके पर जिला कोषाध्यक्ष निर्मल गोयल वरिष्ठ भाजपा नेता भूपन साहू, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश्वर प्रसाद मीडिया प्रभारी बलकेश्वर सिंह संजय वर्मा, प्रकाश प्रसाद, मजदूर सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

प्लस टू उवि के शिक्षक वीरेंद्र राम का आकस्मिक निधन. क्षेत्र में शोक की लहर

hansraj

दिग्थु गांव में पूर्व मुखिया के प्रयास से जर्जर व लूज तार को कराया गया ठीक

hansraj

खूंटी झारखंड में मिलेट कॉन्क्लेव सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

hansraj

वज्रपात की चपेट में आने से दुधारू पशु का हुवा मौत l

hansraj

मणिपुर से वापस लौटे झारखंड के 21 छात्र, संजय मेहता ने सरकार को पत्र लिख कराया था अवगत

hansraj

राजस्व निरीक्षक संघ गुमला ने मुख्यमंत्री के नाम गुमला उपायुक्त को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा

hansraj

Leave a Comment