May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

राजस्व निरीक्षक संघ गुमला ने मुख्यमंत्री के नाम गुमला उपायुक्त को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा

Advertisement

राजस्व निरीक्षक संघ गुमला ने मुख्यमंत्री के नाम गुमला उपायुक्त को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा

ब्यूरो न्यूज़ गुमला

Advertisement

झारखंड राज्य राजस्व उप निरीक्षक संघ के कार्यकारिणी बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि सभी जिला स्तरीय संघ द्वारा उपायुक्त महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को अपने 11 सूत्री मांग पत्र सौंपना है। जिसके आलोक में आज सभी जिलों में बैठक कर मांग पत्र सौंपा गया। संघ ने मांग पत्र के माध्यम से मांग किया है कि राजस्व उप निरीक्षकों का बेसिक ग्रेड पे 2400 एवं 3 साल के बाद 2800 किया जाए, अंचल निरीक्षक सह कानूनगो के पद को शत-प्रतिशत प्रोन्नति से भरा जाए जिसमें 50% वरीयता के आधार पर तथा 50% परीक्षा के आधार पर प्रोन्नति दी जाए, सिमित परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम सेवा अवधि 10 वर्ष के स्थान पर 5 वर्ष किया जाए, राजस्व प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाय, सभी राजस्व निरीक्षकों को लैपटॉप दिया जाए साथ ही नेट की सुविधा भी प्रदान किया जाय, क्षेत्र भ्रमण हेतु सभी राजस्व निरीक्षकों को दो पहिया वाहन एवं इंधन भत्ता उपलब्ध कराया जाय, हल्का इकाई का पुनर्गठन किया जाय, राजस्व निरीक्षक के रिक्त पदों को अविलम्ब भरा जाय, सभी राजस्व निरीक्षकों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाय, 10 अक्टूबर 2019 को हुए समझौते के आधार पर प्रोन्नति हेतु कार्य अवधि 5 वर्ष रखा जाय और प्रोन्नति हेतु वरीयता सूची का प्रकाशन किया जाय। संघ के अध्यक्ष जेठू कोरबा ने बताया 2019 में हम लोग इन्हीं मांगों को लेकर आंदोलनरत थे और इन मांगों को मुख्यमंत्री को सौंपा गया था। लेकिन आज तक इस संदर्भ में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा अगर इस बार भी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे और हड़ताल पर भी जाएंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में जेठू कोरबा, मनोज सिन्हा, नवल किशोर, पवन कुमार साहू, अंकित कुमार होता, आशा कुमारी, निर्दोषी खलखो, माधुरी टोप्पो, सावित्री कुमारी, विकास कुमार, बालकृष्ण असुर, प्रकाश चंद्र कश्यप, जतरिया उराॅव, चंदू उराॅव, विनोद कुमार साहू, दिलीप कुमार सिंह, अनूप कुमार, विमल लकड़ा, राज कुमार उराॅव सहित काफी संख्या में राजस्व निरीक्षक शामिल थे।

Related posts

नारी सेवा शक्ति एवं नव झारखंड फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में श्री हनुमान मंदिर में खिचड़ी का वितरण किया गया

jharkhandnews24

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की पहल, दूसरे दिन चलाया स्वच्छता अभियान

hansraj

सदर विधायक कार्यालय में नमो कैरम टूर्नामेंट का दिखा रोमांच, दुसरे दिन तक महिला वर्ग में अंजली पांडेय बनी विजेता और उपविजेता बनी शिवानी कुमारी

jharkhandnews24

गावां पंचायत में 15 वें वित्त योजना में बेगैर काम करवाये रूपयों की निकासी का मामला प्रकाश में आया है।

hansraj

जुलूस ए मोहम्मदी बहुत ही धूमधाम और जोशो खरोश के साथ क्षेत्र भर में निकाला जाएगा – मौलाना कमरुद्दीन

hansraj

श्रम एवं नियोजन मंत्रालय, भारत सरकार कमल किशोर सोन कल 3 दिवसीय दौरे पर लोहरदगा आ रहे हैं

jharkhandnews24

Leave a Comment