October 1, 2023
Jharkhand News24
जिला

गावां पंचायत में 15 वें वित्त योजना में बेगैर काम करवाये रूपयों की निकासी का मामला प्रकाश में आया है।

Advertisement

गावां पंचायत में 15 वें वित्त योजना में बेगैर काम करवाये रूपयों की निकासी का मामला प्रकाश में आया है।

रिपोर्ट शुभम कुमार
गावां

Advertisement

गावां, गिरीडीह :- गावां पंचायत में 15 वें वित्त योजना के तहत वार्ड संख्या 15 में 02 लाख 49 हजार की लागत से सिराज खान के घर से आरईओ रोड तक फेबर ब्लाक पथ का निर्माण एवम प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अनाज गोदाम के बाद चबूतरा निर्माण की स्वीकृति देते हुए कार्य का आदेश दिया गया था।आरोप है कि इन दोनों योजनाओं में कोई कार्य नहीं किया गया बाबजूद पंचायत चुनाव हेतु आचार संहिता लगने से पहले रूपयों का भुगतान कर दिया गया।
मामला उजागर होने के बाद दोनों योजनाओं में आनन फानन में काम लगाकर उसे पूर्ण किया जा रहा है।
इधर, गावां के नवनिर्वाचित मुखिया कन्हाय राम ने बीडीओ को आवेदन देकर मामले के जांच की मांग की है। कहा कि नियमानुसार बेगैर कार्य किए राशि का भुगतान नहीं किया जा सकता है। जेई के द्वारा कार्यस्थल पर जाकर जांच प्रतिवेदन जमा करने के बाद ही भुगतान होता है। आखिर किस परिस्थिति में रूपयों का भुगतान दो माह पूर्व कर दिया गया। इस समय चुनाव में हार के बाद भी पंचायत सचिव व पूर्व मुखिया की मिलीभगत से आनन फानन में कार्य करवाया जा रहा है जो जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि पूर्व में स्वीकृत अन्य योजनाओं की जांच भी धरातल पर किया जाना चाहिए।
मामले में गावां के पंचायत सचिव प्रभु हाजरा ने स्वीकार किया कि आचार संहिता के पहले ही भुगतान हुआ है। योजनाओं का रिकॉड जिला में जमा था जिसे वहां से आने में विलंब हुआ।इस दौरान मुखिया के विशेष आग्रह पर भुगतान किया गया।योजनाओं को पूर्ण करवाया जा रहा है।
बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा की आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा

Related posts

बसंतराय प्रखंड से प्रमुख अंजर अहमद और उप प्रमुख बजरंगी यादव निर्वाचित हुआ

hansraj

झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बैठक का आयोजन

hansraj

किस्को थाना प्रभारी सुनी कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन

hansraj

पांडू प्रखंड के महुगाँवा पंचायत के मुखिया व उप मुखिया को दिलाया गया शपथ.

hansraj

दुलमी ब्लॉक में एनआरएम एक्सपर्ट मुरलीधर महतो एव नेहा कुमारी ब्लॉक जेईएस कॉर्डिनेटर की हुई नियुक्ति, विकाश पर चर्चा

hansraj

सलैया गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

hansraj

Leave a Comment