May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

वज्रपात की चपेट में आने से दुधारू पशु का हुवा मौत l

Advertisement

वज्रपात की चपेट में आने से दुधारू पशु का हुवा मौत l

पीड़ित गरीब महिला किसान ने उचित मुआवजा का लगाई फरियाद

Advertisement

महिला किसान को 35,000 हजार का आर्थिक नुकसान हुआ

सद्दाम खान :- किस्को

किस्को लोहरदगा :- जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारी गांव के स्थानीय निवासी महिला किसान अतिमन खातून का दुधारू पशु का वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गया जिससे गरीब किसान का कमर टूट गया है इस मौके पर आपको बता दे की दोपहर शाम में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश के साथ हुआ वज्रपात इसकी क्रम में दुधारू पशु वज्रपात की चपेट में आ गया जिससे दुधारू पशु का मौके पर ही मौत हो गया जिसे गरीब पीड़ित किसान को लगभग ₹35000 हजार रूपया का आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा है जिसे पीड़ित किसान मुस्लिम अंसारी की पत्नी अतिमन खातून ने उचित मुआवजा का बार-बार मांग कर रही है इधर पीड़ित किसान ने बताया की दुधारू पशु का एक छोटा सा बछड़ा है जो की अभी मां का दूध पीती थी अब पीड़ित किसान को बछड़ा का लालन-पालन का चिंता हमें सता रही है जानकारी के मुताबिक दुधारू पशु पीड़ित परिवार के घर के कुछ दूरी में एक पेड़ के नीचे छाया पर दुधारू गाय बांधी हुवी थी इसी दौरान कुदरती कहर ने दुधारू पशु को अपने कब्जे में ले लिया जिसे मौके पर घटना स्थल पर ही दुधारू पशु का मौत हो गया उल्लेखनीय है की गरीब किसान मुस्लिम अंसारी का पत्नी अतिमन खातून का आर्थिक रूप से गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है जिनका जीवन यापन वर्षों से गाय पालकर व दूध की बिक्री कर किया जाता था ऐसे में अचानक वज्रपात से गाय के मर जाने से किसान के बीच आर्थिक संकट खड़ा हो गया है दुख की बात तो यह है की इतना आर्थिक स्थिति खराब के होने के बाद ऊपरवाला का कहर टूटना बाकी था इधर दुधारू गाय के मौत के बाद पीड़ित परिवारों के सभी लोगों में काफी चिंता देखने को मिल रहा है अब पीड़ित परिवार अतिमन खातून ने अंचल पदाधिकारी से उचित मुआवजा का फरियाद लगा रही है अब देखना यह है की किस्को अंचल पदाधिकारी की ओर से कब मिलेगा मुवजा या फिर मुवाजा से वंचित रखा जाएगा यह देखने की चीज है

Related posts

आंदोलन की उपज हसन आजसू, गरीबों को हक दिलाना प्राथमिकता : अमृतलाल मुंडा

hansraj

मासिक गुरूगोष्ठी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार लोहरदगा में संपन्न

hansraj

बरडीहा प्रखंड से सुनिता देवी प्रमुख व सकेन्द्र पासवान उप प्रमुख निर्वाचित हुए

hansraj

बारदेश्वेर शिव मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

hansraj

बरडीहा कलस्टर के लाल गड़ा गांव के दक्षिण टोला में सामुदायिक बैठक का किया गया आयोजन

hansraj

श्री श्याम मनुहार महोत्सव ऐतिहासिक रूप से हुआ संपन्न

hansraj

Leave a Comment