May 15, 2024
Jharkhand News24
जिला

मुखिया मीना व उपमुखिया ज्योति समेत कई वार्ड सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी ने दिलाया शपथ

Advertisement

मंगुरा पंचायत की मुखिया मीना व उपमुखिया ज्योति समेत कई वार्ड सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी ने दिलाया शपथ

शिव शंकर शर्मा

Advertisement

इचाक प्रखण्ड के मंगुरा पंचायत भवन में बुधवार को नव निर्वाचित मुखिया मीना देवी एवं सभी वार्ड सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रिंकू कुमारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इसके बाद उप मुखिया पद के लिए चुनाव हुआ । जिसमे पंचायत के 13 वार्ड सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया । वोटिंग में वार्ड 12 की वार्ड सदस्य ज्योति किशोर मेहता 7 मत पाकर उपमुखिया बनी जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी कंचन देवी को 4 मत मिला । जबकि 2 मत रद्द किया गया इसके बाद उप मुखिया ज्योति किशोर मेहता का शपथ ग्रहण कराया गया । मुखिया मीना देवी ने कहा कि जिस उम्मीद से मंगुरा पंचायत की जनता ने मुझपर विश्वास कर हमे अपना मुखिया चुना है उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी । मौके पर पशु पदाधिकारी डॉ दुलमु बिरुली, बीएओ बिनोद कुमार रवि, जीपीएस बादल कुमार,
संजय कुमार, कम्पयूटर ऑपरेटर रवि कुमार, पंचायत सेवक निसार अली , रोजगार सेवक अशोक कुमार , बीएफटी नीतू कुमारी , रामशरण शर्मा , पूर्व मुखिया मनोज मेहता , पंचायत समिति सदस्य कमली देवी , वार्ड सदस्य मोहन शर्मा , अमृत राम , बेबी देवी , महेंद्र मेहता , समाजसेवी रामलखन मेहता , लाटो शर्मा , बासदेव गोप , विजय सिंह , धनेश्वर सोनी , विश्वनाथ सिंह , प्रमोद कसेरा , अजय सिंह , अनुज मेहता , अनिल राम , डेगलाल मेहता , बदरी मेहता , नवलेश कुमार , भोला सिंह , चांद मेहता , डुमरचंद यादव ,खीरू मेहता , बासदेव राम ,गिरधारी पांडेय ,छोटन मेहता , कयूम अंसारी , राजेंद्र गिरी , इंद्रदेव गिरी , जमाल मियां , परमेश्वर शर्मा , बेनी राणा , खगेश्वर राणा , रितन मेहता , विनोद मेहता , गुलमोहम्मद , महेश रजक , लक्ष्मण किशोर मेहता , द्वारिका मेहता , अरुण साव ,सुबोध पांडेय , द्वारिका राम , भीम गिरी , रामपति गिरी , विशेश्वर यादव , छेदी महतो , किशोरी गिरी , बीदेश्वरी देवी , सरोज देवी , अशोक राम , किशोरी मेहता , अर्जुन मेहता , प्रदीप पांडेय , तुलसी राम , दिगेश्वर राम , मिठू राम के अलावा सैकड़ों
महिला एवं पुरुष शामिल थे।

Related posts

सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 45 लोगों लाभान्वित हुए

jharkhandnews24

बूथ सशक्तिकरण को लेकर कुंडहित सिंचाई परिसदन में आजसू ने किया बैठक।

hansraj

हजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से महिला को कराया गया रक्त उपलब्ध

jharkhandnews24

किशोर भी निभाएंगे अहम भूमिका एक समतामूलक समाज के निर्माण मे

hansraj

शिंदे गुट की जीत, भाजपा नेता राहुल नार्वेकर बने स्पीकर* एजेन्सी सेन्ट्रल डेस्क महाराष्ट्र- उद्धव ठाकरे से बगावत कर मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे का पहला शक्ति प्रदर्शन आज हुआ । महाराष्ट्र विधानसभा में नया स्पीकर चुनने के लिए सदस्यों ने आज वोटिंग की बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर के पक्ष में 164 वोट पड़े । एसपी के दो विधायकों ने किसी को वोट नहीं किया । एआईएमआईएम ने भी मतदान में हिस्सा नहीं दिया । शिवसेना उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 वोट मिले । जीत के लिए राहुल नार्वेकर को 145 वोट चाहिए था । सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बहुमत सिद्ध करेंगे । डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने स्पीकर पोस्ट के लिए वोटिंग कराया । पहले विपक्ष की मांग पर विधानसभा के भीतर हेडकाउंट किया गया । फिर उस पर वोटिंग हुई । विधानसभा के भीतर भाजपा के विधायकों ने जय भवानी, जय शिवाजी और जयश्री राम के नारे लगाए । स्पीकर चुनाव पर वोटिंग से पहले एनसीपी के जयंत पाटील विधानसभा के बाहर कहा कि अभी चुनाव कराया जा रहा है, लेकिन हम कब से मांग कर रहे थे । अब समझ आया कि क्यों नहीं अब तक इलेक्शन क्यों नहीं हुआ? उद्धव ठाकरे की ओर से सुनील प्रभु और एकनाथ शिंदे की ओर से भारत गोगावाले ने व्हिप जारी किया था । लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, यह हम पर लागू नहीं होता । सुबह शिवसेना में मचे घमासान को देखते हुए विधानसभा के भीतर उसका दफ्तर सील कर दिया गया । शिवसेना के स्पीकर कैंडिडेट राजन साल्वी विधान परिषद के उप सभापति निलम गोर्हे के ऑफिस में बैठे ।

hansraj

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में लैंगिक समानता के लिए जागरुकता पर सेमिनार

jharkhandnews24

Leave a Comment