May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में लैंगिक समानता के लिए जागरुकता पर सेमिनार

Advertisement

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में लैंगिक समानता के लिए जागरुकता पर सेमिनार

बेहतर व सुरक्षित भविष्य के लिए समान अवसर की जरूरत : प्रशांत शेखर

संवाददाता : हजारीबाग

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में शुक्रवार को लैंगिक समानता एवं भेदभाव मुक्त समाज पर एकदिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली से आए प्रशांत शेखर ने कहा कि बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए लैंगिक समानता एवं भेदभाव मुक्त समाज की स्थापना जरूरी है। बदलते परिवेश में पैसा ही सबकुछ है। किंतु मानवीय मूल्यों के तहत महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग से समान व्यवहार करने की आवश्यकता है। सामाजिक, आर्थिक भेदभाव पर प्रतिबंध की जरूरत है। बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रसन्न मिश्र ने कहा कि बिना लैंगिक भेदभाव के प्रति लोगों कोई जागरूक होना चाहिए।

Advertisement

वक्त बदल रहा है और पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक समरसता एवं प्रेम सद्भाव भी जीवन का नितांत अंग बन गया है। बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए जाति, धर्म एवं महिला के प्रति दुरुस्त विचार रखने की आवश्यकता है।
इससे पहले प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने दोनों अतिथियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। वहीं आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ बसुंधरा कुमारी और सहायक प्राध्यापिका कुमारी अंजलि ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों को स्वागत किया। मंच संचालन प्रशिक्षु प्रीति कुमारी ने किया। स्वागत गान से शुरू हुए सेमिनार का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। सेमिनार में सहायक प्राध्यापक संदीप खलखो, गुलशन कुमार, एसएस मैती, अनिल कुमार, दशरथ कुमार, दिलीप सिंह, संदीप कुमार सिन्हा समेत सभी प्रशिक्षु मौजूद थे।

Related posts

विलंब शुल्क वापस ले विवि प्रशासन – जिलाध्यक्ष धीरज कुमार

hansraj

दुर्गापूजा एवं दशहरा त्योहार के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति की बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

jharkhandnews24

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के द्वारा किया गया वृक्षारोपण 

hansraj

विद्यालय भवन निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता

hansraj

सदर विधायक का प्रयास लाया रंग, सदन पटल पर सवाल डालते ही कटकमदाग वासियों को मिली बड़ी राहत

jharkhandnews24

डॉ आरसी मेहता ने बरकट्ठा के विभिन्न गांव का भ्रमण किया. कहा देश के लिए महंगाई, बेरोजगारी अकाल, घूसखोरी दुखद

hansraj

Leave a Comment