May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

इटखोरी की बेटी बनी झारखंड टॉपर

Advertisement

इटखोरी की बेटी बनी झारखंड टॉपर

इटखोरी / संतोष कुमार दास

Advertisement

इटखोरी : (चतरा) इटखोरी प्रखंड के महुदा गांव निवासी बाबूलाल दांगी की पुत्री निशा वर्मा ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित 2022 की मैट्रिक परीक्षा में 98% अंक लाकर झारखंड टॉपर बनी, गरीब परिवार की इस छात्रा ने मैट्रिक की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर इटखोरी ही नहीं बल्कि पूरे चतरा जिला को गौरवान्वित किया है। निशा वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं विद्यालय के शिक्षकों को दिया। बताते चलें कि निशा वर्मा हजारीबाग अवस्थित इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा है। बातचीत के क्रम में निशा ने बताया कि वह आगे चलकर आईआईटी करना चाहती है। पूरा परिवार निशा की इस सफलता पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है, निशा से बातचीत की और बातचीत के क्रम में निशा ने बताया की मैंने कड़ी मेहनत की परंतु मुझे सफलता की उम्मीद तो थी परंतु मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं झारखंड टॉपर बनूंगी निशा के यहां बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है निशा से बातचीत की बातचीत के क्रम में निशा ने अन्य छात्रों के लिए जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं कहा की पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मेहनत यदि किया जाए तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है, इटखोरी थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने निशा वर्मा को जिला की टॉपर बनी इसी में अपने हाथों से मिठाई खिलाये और निशा वर्मा को आशीर्वाद बाद दिया, इटखोरी जिला परिषद सरिता देवी पत्ति भरत साव ने निशा वर्मा के घर जा कर बहुत बहुत बधाई दिया

Related posts

नगर निगम द्वारा बनाए गए शिवपुरी वैलनेस सेन्टर का किया गया उद्घाटन

jharkhandnews24

ट्विटर पर पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड किए जाने पर आजसू नेता राजेश ने जताई नाराजगी

hansraj

जल्द होगी आरबीएसएस जिला कमिटी की घोषणा:धनंजय कुमार पुटूस

jharkhandnews24

hansraj

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस मनाया गया

jharkhandnews24

महुदा मंडल भाजपा अध्यक्ष शेखर सिंह ने रतिलाल से की मुलाकात

hansraj

Leave a Comment