आगामी श्रावणी मेला 2022 को देखते हुए नगर आयुक्त महोदय द्वारा साफ सफाई एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा बैठक
कुमार सौरभ मोहनपुर
उक्त बैठक में नगर प्रबंधक, वरीय सफाई निरीक्षक श्री अजय कुमार भंडार पाल ,श्री श्याम सुंदर राव सफाई निरीक्षक जसीडीह श्री कर्मवीर वर्मा , KMS pvt Ltd के प्राइवेट लिमिटेड के प्रेम , विशाल भट्ट , अनूप राय शामिल हुए l
KMS pvt Ltd.प्राइवेट लिमिटेड की कार्यशैली से नगर आयुक्त महोदय ने असंतोष व्यक्त किया साथ ही ₹300000 का आर्थिक दंड तय किया lइस हेतु उनका स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करने के लिए पत्र निर्गत किया गया l
विभिन्न मुख्य मार्ग पर साफ सफाई हेतु निर्देश दिया गया
1. परिसदन से अंबेडकर चौक होते हुए जटाही मोर से बैजनाथपुर चौक होते हुए महेशमारा पुल तक l
2. कुंडा मोर होते हुए बाजला चौक से परिसदन होते हुए रोहिणी मोर तक
3. जसीडीह से टावर चौक होते हुए बैजनाथपुर मोर होते हुए महेशमारा पुल तक
4. कुंडा मोड़ से देवघर बस स्टैंड होते हुए बाबा मंदिर तक
5. भूत बंगला से खिजुरिया होते हुए रंगा मोर होते हुए बाबा मंदिर तक
इन सभी मुख्य मार्ग से Legacy waste चिन्हित करने एवं निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया l