November 3, 2024
Jharkhand News24
चुनावजिला

मोहनपुर प्रखंड में प्रमुख पद पर प्रतिमा देवी विजयी

Advertisement

मोहनपुर प्रखंड में प्रमुख पद पर प्रतिमा देवी विजयी

मोहनपुर प्रखंड में हैट्रिक लगाकर तीसरी बार प्रमुख बनी प्रतिमा देवी

Advertisement

कुमार सौरभ देवघर

मोहनपुर प्रखंड मैं प्रमुख पद की चुनाव एसडीएम अभिजीत सिन्हा ने कराई। हैट्रिक मारी प्रतिमा देवी पति समाजसेवी रंजीत यादव ने तीसरी बार प्रखंड की प्रमुख पद पर विजयी हुई। प्रमुख पद की चुनाव मोहनपुर अंचल कार्यालय के सभागार भवन में किया गया प्रखंड के सभी 35 पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे एवं सभी पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाया एवं पंचायत का बागडोर दिया गया। सभागार भवन में प्रमुख पद की चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से देवघर एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने किया गया सभी पंचायत समिति सदस्य ने अपनी वोट दिये जिसमें प्रतिमा देवी को 26 वोट मिले वही रंजीत राव उर्फ पप्पू राव को 8 वोट मिले एवं एक वोट कैंसिल हुआ जिसे प्रतिमा देवी को प्रमुख पद की विजयी घोषित किया गया। उप प्रमुख की चुनाव बैलट पेपर के द्वारा किया गया जिसमें पप्पू यादव पहली बार पंचायत समिति सदस्य पद पर जीतकर आये और उप प्रमुख में 18 वोट लाकर विजयी घोषित हुये। दूसरे स्थान पर उषा कुमारी जिनको 13 वोट मिले। प्रमुख जीत की खुशी में समर्थकों ने फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी साथ में अबीर गुलाल खेलते हुए नजर आये जीत की जश्न में सभी समर्थक काफी खुश नजर आये।बधाई देने पहुंचे सुनील खवाड़े ने प्रतिमा देवी को जीत की बधाई दी एवं माला पहनाकर शुभकामनाएं भी दी गई साथ में समाजसेवी बजरंगी महथा ने शुभकामनाएं दी और साथ में रहे।
प्रमुख प्रतिमा देवी ने कहा की सभी पंचायत समिति सदस्य गणों ने मुझे प्रमुख पद पर चुना है मैं प्रखंड के सभी पंचायतों में हम सब मिलकर काम करेंगे एवं मूलभूत सुविधा के लिए काम करेंगे और मैं सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि मुझे लगातार तीसरी बार मोहनपुर प्रखंड कब बागडोर दिया गया है साथ में सभी पंचायत के जनता को भी धन्यवाद दी।

Related posts

कटकमदाग प्रखंड में भीम आर्मी की नई कमिटी का गठन, राहुल मेहरा बने प्रखंड अध्यक्ष

jharkhandnews24

ज़िला स्तरीय माईनिंग टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, अवैध खनन गतिविधि रोकथाम के मद्देनजर दिये गये कई आवश्यक निर्देश

jharkhandnews24

मतगणना केंद्र में प्रत्याशी व गणन अभिकर्ता के बगैर मौजुदगी में खुला आठ मतपेटी, कर्मी पर नाराज दिखे मुखिया प्रत्याशी

hansraj

ग्रिजली विद्यालय में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के विषय पर वेबिनार का आयोजन

jharkhandnews24

जेपीएससी में सफल हुए गांव के दोनों बच्चे है समाज के लिए प्रेरणास्रोत : सुधा देवी 

hansraj

शरीर को स्वस्थ एवं निरोग रखना है तो प्रतिदिन योग जरूर करें

hansraj

Leave a Comment