मोहनपुर प्रखंड में प्रमुख पद पर प्रतिमा देवी विजयी
मोहनपुर प्रखंड में हैट्रिक लगाकर तीसरी बार प्रमुख बनी प्रतिमा देवी
कुमार सौरभ देवघर
मोहनपुर प्रखंड मैं प्रमुख पद की चुनाव एसडीएम अभिजीत सिन्हा ने कराई। हैट्रिक मारी प्रतिमा देवी पति समाजसेवी रंजीत यादव ने तीसरी बार प्रखंड की प्रमुख पद पर विजयी हुई। प्रमुख पद की चुनाव मोहनपुर अंचल कार्यालय के सभागार भवन में किया गया प्रखंड के सभी 35 पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे एवं सभी पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाया एवं पंचायत का बागडोर दिया गया। सभागार भवन में प्रमुख पद की चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से देवघर एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने किया गया सभी पंचायत समिति सदस्य ने अपनी वोट दिये जिसमें प्रतिमा देवी को 26 वोट मिले वही रंजीत राव उर्फ पप्पू राव को 8 वोट मिले एवं एक वोट कैंसिल हुआ जिसे प्रतिमा देवी को प्रमुख पद की विजयी घोषित किया गया। उप प्रमुख की चुनाव बैलट पेपर के द्वारा किया गया जिसमें पप्पू यादव पहली बार पंचायत समिति सदस्य पद पर जीतकर आये और उप प्रमुख में 18 वोट लाकर विजयी घोषित हुये। दूसरे स्थान पर उषा कुमारी जिनको 13 वोट मिले। प्रमुख जीत की खुशी में समर्थकों ने फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी साथ में अबीर गुलाल खेलते हुए नजर आये जीत की जश्न में सभी समर्थक काफी खुश नजर आये।बधाई देने पहुंचे सुनील खवाड़े ने प्रतिमा देवी को जीत की बधाई दी एवं माला पहनाकर शुभकामनाएं भी दी गई साथ में समाजसेवी बजरंगी महथा ने शुभकामनाएं दी और साथ में रहे।
प्रमुख प्रतिमा देवी ने कहा की सभी पंचायत समिति सदस्य गणों ने मुझे प्रमुख पद पर चुना है मैं प्रखंड के सभी पंचायतों में हम सब मिलकर काम करेंगे एवं मूलभूत सुविधा के लिए काम करेंगे और मैं सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि मुझे लगातार तीसरी बार मोहनपुर प्रखंड कब बागडोर दिया गया है साथ में सभी पंचायत के जनता को भी धन्यवाद दी।