Advertisement
नेट्रोडैम स्कूल में एएनएम जीएनएम पदों के लिए शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई
सुधाकर कुमार गुमला
झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के द्वारा आयोजित एएनएम तथा जीएनएम की परीक्षा स्थानीय नेट्रो डैम स्कूल में आयोजित की गईI कुल 168 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थेI जिसमें 1566 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लियाI 20 पदों के लिए एएनएम, जीएनएम, बीडीएम, एसटीएस तथा अन्य पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थीI परीक्षा पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने बताया कि एएनएम जीएनएम की परीक्षा डेढ़ घंटे की अवधि की थीI स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन की ओर से सारी व्यवस्था की गई थीI परीक्षा शांत वातावरण में शांति पूर्ण रुप से संपन्न हुईI
Advertisement