October 7, 2024
Jharkhand News24
जिला

ऐतिहासिक शैक्षणिक उपलब्धियों से अलंकृत डी.ए.वी. भवनाथपुर

Advertisement

ऐतिहासिक शैक्षणिक उपलब्धियों से अलंकृत डी.ए.वी. भवनाथपुर : प्राचार्य आर. के. सिन्हा

भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी

Advertisement

डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजिंग कमिटी के निर्देशों के द्वारा संचालित डी.ए.वी. भवनाथपुर की स्थापना सन 1985 में हुई. यह पलामू तथा गढ़वा ज़िले का सर्वप्रथम सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय है.आज पूरे भारत एवं विदेशों में 1000 से ज्यादा शिक्षण संस्थान सुसंगठित रूप से संचालित हो रहे हैं.प्राचार्य ने बताया कि अब तक 8000 से ज्यादा बच्चों का नामांकन इस विद्यालय में कराया जा चुका है जो कि देश एवं विदेश में समाज को नई दिशा देने के कार्य में जुटे हुए हैं .आज भी यह विद्यालय नित नई ऊंचाइयों को यहां के कर्मठ एवं सुयोग्य शिक्षकों के माध्यम से छू रहा है. प्राचार्य श्री सिन्हा बताते हैं कि यहां बच्चों की सुविधाओं की कोई कमी नहीं है . दूरस्थ क्षेत्र में स्थापित होने के बावजूद भी इस विद्यालय की सुविधाओं तथा शैक्षणिक उपलब्धियों की तुलना राज्य के शहरी क्षेत्रों में स्थापित विद्यालयों से भरसक की जा सकती है. वर्तमान समय में 40 शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मी इस विद्यालय में कार्यरत हैं.विद्यालय में 900 से ज्यादा बच्चे दूरदराज के इलाकों से आकर विद्यालय के संसाधनों का भरपूर ,समुचित एवं सुलभ उपयोग कर रहे हैं. सिन्हा बताते हैं कि इस विद्यालय को समय-समय पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ,महाप्रबंधक (सेल,भवनाथपुर) एवं क्षेत्रीय सहायक अधिकारी श्री एम. के. सिन्हा का उचित मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है.आज इस विद्यालय के गौरवशाली इतिहास की चर्चा के दौरान प्राचार्य ने सत्र 2022-2023 में 11वीं साइंस एवं कॉमर्स में एडमिशन तथा 1 जुलाई 2022 से कक्षा ग्यारहवीं की कक्षाओं के संचालित होने की जानकारी दी. उन्होंने अभिभावकों के सहयोग की भी सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया| विश्व योग दिवस के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में भी वे जागरूक दिखे.अन्य अभिभावकों से भी उन्होंने अपने बच्चों का नामांकन कक्षा एल.के.जी से 9 वीं एवं कक्षा 11वीं में कराने का आह्वान किया.

Related posts

झारखंड टीचर ऑफिसर्स एम्प्लॉय फेडरेशन की जिला इकाई का चुनाव संपन्न

jharkhandnews24

फिर से मोदी सरकार बनेगी, उत्साह चरम पर : टोनी जैन

jharkhandnews24

सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ हजारीबाग की गीता ज्ञान कार्यक्रम हुआ संपन्न

hansraj

पेलावल विकास के संस्थापक सह अध्यक्ष एम.हक भारती का जन्मदिन सदर अस्पताल व सदर ब्लड बैंक में मनाया गया

jharkhandnews24

आजादी के दशकों बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित करसो पंचायत के लोग : अरुण साहू

hansraj

ओबीसी को 27 परसेंट और स्थानीय को 1932 का खतियान दोनों ही झारखंड की जनता के लिए एक तोहफा : सुरजीत नागवाला

hansraj

Leave a Comment