सुखनदी पंचायत भवन में मुखिया व उपमुखिया को दिलाया गया शपथ ग्रहण
बरडीहा प्रखंड से लव कुश पाण्डेय की रिपोर्ट
झारखंड राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समापन के बाद गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखनदी पंचायत के मुखिया निर्वाचित के बाद पंचायत भवन में मुखिया व उप मुखिया व ग्राम पंचायत सदस्य को समिति पंचायत सचिवालय से निर्वाचित अधिकारी प्रखंड विकास अधिकारी- सुश्री दीपमाला के द्वारा निर्वाचित उप मुखिया को प्रमाण पत्र सौंपा गया । साथी मुखिया-ऋषा देवी, उप मुखिया- लालती देवी व वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई गई और वार्ड सदस्य को शपथ ग्रहण कराया गया । वार्ड नंबर 7 के लालती देवी ने उप मुखिया के चुनाव जीत हासिल की । जहां की १२ वार्ड सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया। पंचायत सचिव संजय कुमार , रामकुमार ,रसीद अंसारी , नरेंद्र कुमार , ब्लॉक के प्रभारी- राकेश कुमार सिंह , रमाकांत विश्वकर्मा ,रोजगार सेवक शंकर सिंह उपस्थित थे । इनके साथ पंचायत के ग्रामीण शामिल थे