पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के के निधन पर प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने जताया शोक
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
रामगढ़ – पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव सह बीसीएस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने अविभाजित बिहार में पूर्व वन एवं कल्याण मंत्री यदुनाथ बास्के के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । प्रदेश सचिव ने बुधवार को कहा कि हमने एक वरिष्ठ नेता और अभिभावक को खो दिया है । आज भले ही बास्के हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनका संघर्ष और त्याग हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। राजेश प्रसाद ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना ईश्वर से की।
उल्लेखनीय है कि घाटशिला के गोपालपुर स्वर्णरेखा नर्सिंग होम में पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के का पिछले लगभग एक सप्ताह से इलाज चल रहा था। बुधवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।