व्यापार एंव उद्योग प्रकोष्ठ जिला कमिटी का किया गया विस्तार
हजारीबाग :
जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ में जिला व्यापार एंव उद्योग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बब्लू कुशवाहा ने किया । बैठक मे मुख्य अतिथि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सीके ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव, प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा, प्रखर समाजसेवी मुन्ना सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे । इस बैठक में सर्वसम्मति जिला व्यापार एंव उद्योग प्रकोष्ठ का विस्तार किया गया जिसमे उपाध्यक्ष पद पर अशोक महतो, मनोज ठाकुर, अशोक कुमार, महासचिव पद पर सुनिल कुमार कुशवाहा , सचिव पद पर जय कुशवाहा, अमरदीप कुशवाहा, सुरेश महतो, किरण वर्मा तथा कोषाध्यक्ष पद पर अर्जुन प्रसाद कुशवाहा को बनाया गया है । बैठक का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी राजू चौरसिया व धन्यवाद ज्ञापन सुनिल कुमार कुशवाहा ने किया ।
जिला मिडिया प्रभारी निसार खान ने बताया कि बैठक में महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत युवा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रकाश यादव, डाॅ. पीएम सिन्हा, डाॅ. प्रकाश कुमार, ललितेश्वर प्रसाद चौथरी, उपेन्द्र कुशवाहा, कृष्णा किशोर प्रसाद, दिलीप कुमार रवि, पंचम पासवान, रवि शर्मा, उमाशंकर ठाकुर, मुकेश कुमार साहू, बबलू सिंह, मनोज कुमार, चन्द्र शेखर आजाद, मुगेश्वर प्रसाद चौथरी, सुनिल प्रसाद, नरेश कुमार, अर्जुन प्रसाद, विजय कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार महतो, सुरेश कुमार कुशवाहा, द्वारिका प्रसाद, मुस्ताक अंसरी, जमील हुसेन आदि उपस्थित थे ।