पाकुड़िया प्रखण्ड के जल साहिया को दी गई नाडेफ सहित कई विषयों की सविस्तार जानकारी
झारखंड न्यूज़ 24
पाकुड़िया/पाकुड़
मदन प्रसाद
बीते मंगलवार को प्रखण्ड कार्यालय पाकुड़िया के सभा भवन में प्रखण्ड के जल साहिया को नाडेफ, खाद, पेय जल सहित कई आवश्यक विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। आयोजित शिविर में जल एवम स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता चंदन कुमार, काला बिल्ला लगा कर त्रिदीप शील व कई जन सेवक, जल साहिया तथा मुखिया शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में जनजीओ के अधिकारी ने जल साहिया को नाडेफ, खाद की महत्ता व बनाने की विधि की जानकारी दी। आयोजित शिविर में जेइ चंदन कुमार ने पेय जल की महत्ता, आवश्कता, चापाकल मरम्मती की तकनीक की जानकारी दी। शिविर में अधिकारी, पर्यवेक्षकों ने भी उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों व जल साहिया को जन हित से जुड़े विषयों पर अपना विचार रखा।कार्यशाला का आयोजन स्वच्छ भारत मिशन (ग्राम) जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 29 अप्रैल से 15 मई तक आयोजित होगा।
इस आलोक में पाकुड़िया प्रखण्ड के सभागार में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन कर विस्तृत जानकारी दी गयी।