May 12, 2024
Jharkhand News24
जिला

1st जूनियर सब जूनियर जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता हजारीबाग में आयोजित

Advertisement

1st जूनियर सब जूनियर जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता हजारीबाग में आयोजित

जिले के तैराकों को हर संभव मदद किया जाएगा : हर्ष अजमेरा

हजारीबाग

हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग एसोसिएशन के द्वारा फस्ट जूनियर सब जूनियर स्विमिंग चैंपियनशिप 21 मई 2023 रविवार के सुबह 9:00 बजे से दिल्ली पब्लिक स्कूल हजारीबाग के स्विमिंग पूल में कराई गई। प्रतियोगिता 3 वर्गो में कराई गई जिसमें जूनियर ग्रुप (1) 15 से 17 वर्ष में एकलभ्य वर्मा 26 पॉइंट के साथ चैंपियन हुए। जूनियर ग्रुप( 2) 12 से 14 वर्ष में कुमार नीतीश चैंपियन हुए तो वही ओवर ऑल ग्रुप में भी कुमार नीतीश ने बाजी मारी। प्रतियोगिता मे जिले के तैराकों ने भाग लिया इस अवसर पर तैराकी संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने ओलंपिक संघ के भैया मुरारी विकास कुमार एवं तैराकी संघ के सचिव प्रहलाद सिंह ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

Advertisement

प्रतियोगिता के द्वितीय सत्र मेडल शिरोमणि में मुख्य अतिथि के तौर पर अतिथि के रूप में पूर्वा आईजी दीपक वर्मा एवं शारदानंद सिंह पधार कर सभी विजेता तैराको को पुरस्कृत किए साथ ही हर्ष अजमेरा विकास कुमार डॉक्टर जितेंद्र, भैया मुरारी सिन्हा, उमेश राणा, निखिल कुमार, कृष्णा प्रजापति, रविंद्र कुमार, अमित गुप्ता के हाथों तैराको को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके आयोजन को लेकर तैराकी संघ के संरक्षक सदर विधायक मनीष जयसवाल अपने निजी कार्यों से बाहर होने के कारण फोन करके ही विजेता तैराकों को हार्दिक शुभकामनाएं भेजी। तैराकी संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने कहा कि जिले के तैराकों को हर संभव मदद किया जाएगा। तैराकी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए तैराकी संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा उपाध्यक्ष विकास कुमार नीरज भंडारी ,सचिव प्रहलाद सिंह, तकनीकी पदाधिकारी के रूप में मनु कुमार राणा रविंदर कुमार गणपति राम बाबूलाल राम पुष्पा सिंह सुप्ता, बाराई बेंजामिन बारोई, गौरव कुमार राणा, कौशल कुमार, अनुकंपा रूंडा, अजीत कुमार, मोहम्मद अनवर हुसैन, रमेश सिंह, सत्यम कुमार, ऋषि राणा, गौरव कुमार, रवि कांत, बेंजामिन बाराई, सुप्ता बाराई पूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में मौके पर अभिजीत कुमार, सोनू, राजकुमार गिरी, सानू, उमेश राणा, रवि सिंह, अनिल पांड, पुष्पा सिंह ब रवि सिंह, नितेश कुमार, सोनी कुमारी, आस्था झा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव प्रहलाद सिंह ने कहा की सबसे महत्वपूर्ण सहयोग डीपीएस स्कूल एवं एंजेल्स स्कूल की निर्देशिका निशा जायसवाल का रहा जिन्होंने तैराकी प्रतियोगिता कराने के लिए स्विमिंग पूल मुहैया कराया उपलब्ध नहीं होता तो तैराकी प्रतियोगिता नहीं हो पाता। कार्यक्रम को विशेष सहयोग एच जेड बी आरोग्यंम हॉस्पिटल हजारीबाग सोहम डेंटल क्लिनिक डॉल्फिनों रिसोर्ट , डीपीएस स्कूल शंकरपुर हजारीबाग, मधुलिका स्वीट्स रहा।

Related posts

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

jharkhandnews24

नशा तंबाकू का नहीं रक्तदान का करें : ब्लड मैन सलूजा

jharkhandnews24

डीएवी पब्लिक स्कूल बरही में रचनात्मक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

hansraj

वीर शहीद सिदो कान्हू की जयंती के अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

hansraj

जयंत सिन्हा द्वारा उपलब्ध 300 स्वच्छता किट का रुणुका साहू के नेतृत्व में ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया

hansraj

रिपब्लिकन पार्टी ने रामगढ़ के नवनियुक्त उपायुक्त चंदन कुमार का किया स्वागत

jharkhandnews24

Leave a Comment