May 7, 2024
Jharkhand News24
जिला

सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया वार्ड संख्या 34 और 35 का सघन दौरा, बाबा पथ और हुडहुड़ू वासियों की जानी समस्या

Advertisement

सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया वार्ड संख्या 34 और 35 का सघन दौरा, बाबा पथ और हुडहुड़ू वासियों की जानी समस्या

बाबा पथ के गौतम नगर में विधायक निधि के 6 लाख रुपए की राशि से बनें पीसीसी पथ का किया उद्घाटन, हुडहुड़ू के कई गलियों का किया पैदल निरीक्षण

जनता के बीच रहना और उनकी समस्याओं का निराकरण करना हमारे सेवाभावी कार्य को प्रदान करता है संबल : मनीष जायसवाल

संवाददाता : हजारीबाग

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल जनता से हमेशा जुड़े रहते हैं। क्षेत्र के विकास, जनता के सुख- दुःख में उनकी चिंता और धरातल पर जाकर उनकी समस्याओं को जानने एवं उसके निदान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। अपने विधायक सेवा कार्यालय के माध्यम से बड़े ही सुलभता से जनता से मिलकर उनका दर्द बांटते है तो जैसे ही उन्हें मौका मिलता उसे अवसर में बदलते हुए जनता के बीच होते हैं। मंगलवार को विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र (शहरी क्षेत्र) के वार्ड संख्या 34 और वार्ड संख्या 35 का सघन दौरा कर स्थानीय जनसमस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने वार्ड संख्या 34 के बाबा पथ स्थित गौत्तम नगर में विधायक निधि की राशि करीब 6 लाख़ रुपए की लागत से नवनिर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन कर स्थानीय मुहल्ले वासियों को बेहतर सड़क का सौगात दिया। तत्पश्चात विधायक मनीष जायसवाल वार्ड संख्या 35 के हुड़हुड़ू स्थित हुडहुड़ू चौक, रविदास मोहल्ला, भुइयां टोली, ठाकुर मोहल्ला, सामुदायिक भवन रविदास मोहल्ला सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों संग सघन दौरा कर एक- एक समस्याओं को करीब से देखा और तत्काल इसके निराकरण का लोगों को भरोसा जताया। विधायक मनीष जायसवाल को यहां स्थानीय लोगों ने मूलतः बिजली, पानी और नाली की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल इसके निराकरण का आग्रह किया। दोनों वार्डों के लोगों ने विधायक मनीष जायसवाल के जनसेवा की इस भावना की सराहना की और फूल माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंटकर और अंग- वस्त्र ओढ़ाकर उनका हृदयतल से अभिनंदन और स्वागत किया। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि धरातल पर पहुंचकर जन समस्या से अवगत होना और जनता से सीधे जुड़ना हमारे सेवाभावी कार्य को संबल प्रदान करती है और हमारे अंदर दोगुनी उत्साह और ऊर्जा के साथ कार्य करने की असीम क्षमता प्रदान करती है। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है लेकिन विकास से अछूते लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारा दायित्व है और हम इसे चुनौती के रूप में लेकर करने को कृतसंकल्पित हैं। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल के साथ विषेशरूप से विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार, तिलक यादव उर्फ़ टिंकु यादव, पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध पासवान, दिलीप गोप, सुंदर ठाकुर, टिंकू साव, कैलाश साव, प्रदीप सिंह, टुकन साव, पचु साव, ज्ञानी साव, भुनेश्वर साव, राजेंद्र राणा, बलदेव राणा, फिलीप यादव, प्रभु साव, भोला साव, ओमप्रकाश साव, कैलाश गुप्ता, अमित कुमार, भुनेश्वर गोप, रंजित कुमार, मनीष राम, वकील राम, दिलीप गोप, जनदेव राम, राहुल राम, मुकेश राम और सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Advertisement

Related posts

गोड्डा में राज्यपाल का लोकसंवाद, बोले-आमजन राजभवन नहीं पहुंच सकते, इसलिए क्षेत्रों के दौरे पर निकला

jharkhandnews24

सदर विधायक ने निगम क्षेत्र वासियों को दिया तीन पीसीसी पथ का सौगात, एमएलए फंड के 5 लाख रुपए से बने हैं ये पथ

hansraj

महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार नोटबंदी की बात कर्नाटक चुनाव में हो रही है -डॉ आरसी मेहता

hansraj

दारू प्रखण्ड से गीता देवी बनी “जिला पार्षद” स्मिता सिन्हा को हराया|

hansraj

मौसम खराब होने के वाबजूद हजारीबाग सदर विधायक ने गांधी मैदान में 52 लाख के सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

jharkhandnews24

बंडासिंगा गांव में मुखिया ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्ति जागरण का शुभारंभ

hansraj

Leave a Comment