May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

अनुमंडलीय अस्पताल बरही में बीडीओ सहित अस्पतालकर्मी निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को उपलब्ध कराया पोषाहार

Advertisement

अनुमंडलीय अस्पताल बरही में बीडीओ सहित अस्पतालकर्मी निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को उपलब्ध कराया पोषाहार

टीबी बीमारी को दूर भगाने के लिए निक्षय मित्रों को आगे आना होगा : बीडीओ

2025 तक टीबी उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास की है जरूरत : डॉ प्रकाश ज्ञानी

संवाददाता : बरही

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में टीबी उन्मूलन को लेकर जनभागीदारी अभियान के तहत नि-क्षय मित्रों ने पोषाहर उपलब्ध कराया। इस संदर्भ में अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता व संचालन डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने किया। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रिस्टीना रिचा इंदवार ने 5 मरीज, डॉ प्रवीण कुमार ने 5 मरीज, प्रधान लिपिक पंकज कुमार आजाद ने तीन मरीज, एएनएम ममता कुमारी ने दो मरीज को गोद लिया और पोषाहार उपलब्ध कराया। बताया कि निक्षय मित्रों द्वारा छह माह तक पोषण आहार दिया जाएगा। कार्यक्रम में टीबी उन्मूलन को लेकर लोगों को शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि टीबी मरीजों को पोषण आहार लेना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौष्टिक भोजन से शरीर में इम्युनिटी पावर बढ़ती है जो टीबी बीमारी के इलाज में काफी सहायक होती है। उन्होंने कहा कि सही देखभाल और उचित उपचार से टीबी बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन का आह्वान किया गया। मौके पर बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार ने कहा कि टीबी बीमारी को दूर भगाने के लिए निक्षय मित्रों को आगे आना होगा, निक्षय मित्र द्वारा ही टीबी मरीजों को पोषण आहार का वितरण किया जाना है। समाज में फैल रही बीमारी से निजात पाने के लिए समाज में वैसे व्यक्ति जिनमें दो सप्ताह से अधिक खाँसी, वजन कम होना, धीना बुखार, बलगम में खुन आना, कमजोरी का अनुभव होना आदि हो तो निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर बलगम का जाँच करायें। उन्होंने लोगों से अपील की कि यक्ष्मा संबंधित बीमारी के लक्षण एवं इलाज के बारे में जानकारी समाज के अन्य लोगों तक पहुँचाया जाए। उन्होंने टीबी रोगियों को सामुदायिक सहायता प्रदान करने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए लोगों में टीबी के प्रति जागरूकता पैदा करनी होगी। उन्होंने कहा कि इसका उपचार प्रभावी और सुलभ है और सरकार इस बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए मुफ्त सेवा मुहैया कराती है। मौके पर प्रधान लिपिक पंकज कुमार आजाद, बिजेंद्र कुमार, रविशंकर कुमार, नरेश प्रजापति, मो शमशाद, विष्णु कुमार, अब्दुल्ला अंसारी, महादेव कुमार, अमित विश्वकर्मा, कुलदीप कुमार सहित अन्य अस्पताल कर्मी मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत इचाक प्रखण्ड के बोंगा पंचायत में शिविर का आयोजन

jharkhandnews24

कड़ाके की ठंड को देखते हुए सीओ ने की अलाव की व्यवस्था

jharkhandnews24

गंगपाचो गांव में पांच दिवसीय श्री श्री 108 शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई

jharkhandnews24

विधायक अमित यादव ने बरकट्ठा में दो विकास योजनाओं का शिलान्यास किया

hansraj

शिक्षको ने दी बच्चों को उपहार दीप प्रज्वलित कर मनाया गया बाल दिवस

jharkhandnews24

महुडंड पंचायत में समर शिक्षा का आयोजन 22 मई से

jharkhandnews24

Leave a Comment