May 7, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

जीवन ज्योति क्लासेस के छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में लहराया अपना परचम शिक्षको ने दी बधाई

Advertisement

जीवन ज्योति क्लासेस के छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में लहराया अपना परचम शिक्षको ने दी बधाई

केरेडारी –

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जीवन ज्योति क्लासेस बेंगवरी का मैट्रिक का रिजल्ट इंटर बहुत ही बेहतर रहा। जहां मैट्रिक के रिजल्ट में तमाम विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया है । जो इस प्रकार है – संतोष कुमार 440(कोचिंग टॉपर ) , कुमार 433 ( 2nd कॉचिंग टॉपर) ,सचिन कुमार-429(3rd कॉचिंग टॉपर) , राहुल कुमार 419 ,सुषमा कुमारी 415, राबिया खातून 410 , बसंत कुमार 405 , शइस्ता प्रवीण 402 , राकेश कुमार 402 , कुमारी 402 , रजाउल्ह 402, विशाल कुमार 399 , खुशबू कुमारी 398, कमलेश कुमार 397 ,क्रांति कुमारी 390, अजय कुमार 388, कोमल कुमारी 386 , करण कुमार 373 , राखी कुमारी 373, सोनी कुमारी 368 , रवि कुमार 367 , सुमन कुमार 365 , नीतू कुमारी 349 ,अंजली कुमारी 348 ,बब्लू कुमार 346, अंजली कुमारी 343 ,प्रियंका कुमारी 341 ,चंदन कुमार 331 ,किरण कुमारी 322 ,सलेश कुमार 317 , खुशबू कुमारी 312 , प्रवीण कुमार 305 ,साजिद अंसरी 300 ,पुष्पांजलि कुमारी 297 ,सपना कुमारी 294 ,सुनीता कुमारी 284 वा राजदीप शर्मा का रिजल्ट काफी बेहतर रहा

Advertisement

बताते चलें कि इस संस्थान की स्थापना वर्ष 2020 में हुई थी उसी वर्ष से ही इस कोचिंग का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है इस संस्थान में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया जाता है साथ ही साथ अनाथ एवं गरीब बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है ताकि सभी बच्चे भविष्य में अपने माता-पिता एवं क्षेत्र तथा राष्ट्र का नाम रौशन कर सकें। प्रतिवर्ष शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार हेतु बच्चों एवं अभिभावकों से फीडबैक भी मांगा जाता है। उपरोक्त जानकारी संस्थान के शिक्षक प्रदीप कुमार के द्वारा दिया गया ।

Related posts

पंचायत प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 180 लाभुको के बीच किया कंबल का वितरण

jharkhandnews24

बरही चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अन्नपूर्णा देवी का किया स्वागत

jharkhandnews24

छेड़खानी का विरोध करने पर आदेशपाल चितरंजन के साथ मारपीट. गंभीर रेफर

jharkhandnews24

बादम पंचायत में जेबीकेएसएस के पंचायत स्तरीय कमिटी का गठन

jharkhandnews24

डॉ. भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम योजना के तहत आय वृद्धि योजना के तहत ग्राम पडरिया एवं मचला के स्वयं सहायता समूह के कुल 100 सदस्यों को मिला प्रशिक्षण

jharkhandnews24

रेलवे साइडिंग निर्माण हेतु आयोजित ग्राम सभा को ग्रामीणों ने नकारा

hansraj

Leave a Comment