May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

दी आर्य भट्ट इंस्टिट्यूट की छात्रा स्मिता कुमारी कॉमर्स में 466 अंक लाकर हज़ारीबाग जिला की बनी प्रथम टॉपर एवं पूरे स्टेट में प्राप्त की 11वां स्थान

Advertisement

दी आर्य भट्ट इंस्टिट्यूट की छात्रा स्मिता कुमारी कॉमर्स में 466 अंक लाकर हज़ारीबाग जिला की बनी प्रथम टॉपर एवं पूरे स्टेट में प्राप्त की 11वां स्थान

तानिया कुमारी 455 अंक लाकर तीसरा स्थान, संगीता कुमारी और प्रिंस सिन्हा 454 अंक लाकर चौथा स्थान एवं मानशी केशरी 446 लाकर पूरे जिला में पांचवा स्थान किया प्राप्त

बरही/धनंजय कुमार

हज़ारीबाग रोड स्थित दी आर्या भट्ट इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने जैक द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा के वाणिज्य संकाय में सफलता हासिल करते हुए पूरे हज़ारीबाग जिले में प्रथम स्थान से पांचवा स्थान तक दी आर्या भट्ट संस्थान के विद्यार्थियों ने गौरवान्वित प्रतिफल प्राप्त किया। स्मिता कुमारी जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए पूरे स्टेट में 11वां स्थान प्राप्त की। वहीं तानिया कुमारी तीसरा स्थान, संगीता कुमारी और प्रिंस सिन्हा चौथा स्थान एवं मानशी केशरी पांचवा स्थान प्राप्त की है।
जिससे पूरे परिवार एवं संस्थान में खुशियों की सौगात उमड़ पड़ी है। पूरे बरही वाशियों के लिए यह गर्व की बात है कि बरही के बेटे एवं बेटियां अब किसी से कम नहीं है। संस्थान के संचालक अरुण शर्मा एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर आशिर्वाद दिया है। अरुण शर्मा ने कहा कि यह रिजल्ट हमारे संस्थान के लिए बहुत ही गर्व की बात है एवं विगत 2009 ईसवीं से कॉलेज टॉपर, अनुमंडल टॉपर एवं जिला टॉपर देते आए है। विगत 3 सालो में जिला में तीसरा टॉपर, स्टेट में टॉप 20 में हमारे संस्थान के विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया है और इस बार भी जिला में प्रथम स्थान से पांचवा स्थान तक अपने बच्चे नज़र आए, जो पूरे बरही के लिए गौरव की बात है। स्वाति कुमारी 439, आयुष कुमार 438, प्रीति कुमारी 413, रौशन कुमार 429, आकाश कुमार 404, सपना कुमारी 398, नूपुर कुमारी 394, पिंकी कुमारी 391, आशीष कुमार 391, श्रुर्ति कुमारी 389, सिमा कुमारी 388, निशा कुमारी 381, आयुष कुमार 376, आयुष कुमार 376, नीलू परवीन 370, लक्ष्मी कुमारी 375, कुमकुम कुमारी 368, लक्ष्मी कुमारी 359, मोहम्मद शैफ 373, प्रीति कुमारी 324, रानी सिंह 384, प्रियंका कुमारी 358, कुमकुम कुमारी 350, डोली कुमारी 341, शिम्पी सौमिया 339, शुभम कुमार 360, पूनम कुमारी 358, साक्षी सोनी 384, स्नेहा कुमारी 380, शेलवी कुमारी 350 अंक लाकर सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किए है।

Advertisement

Related posts

बेला पंचायत की मुखिया ममता कुमारी ने कांग्रेस छोड़कर थामा भाजपा का दामन, मनीष जायसवाल ने किया स्वागत

jharkhandnews24

बरकट्ठा में नये थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने योगदान दिया. कहा लोगों के साथ बेहतर संबंध स्थापित किया जाएगा

reporter

पूर्व विधायक मनोज यादव के नेतृत्व में भाजपाइयों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात का 101वां संस्करण

jharkhandnews24

समाजसेवी मनोहर चौबे नहीं रहे, शोक की लहर, भारी संख्या में लोगों ने दिया श्रद्धांजलि

jharkhandnews24

जमुआ निवासी सहदेव राम की आवास हेतु सांसद ने लिये संज्ञान

jharkhandnews24

झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति की गोरहर गांव में बैठक. मनोज यादव को जीतने का लिया संकल्प

jharkhandnews24

Leave a Comment