May 7, 2024
Jharkhand News24
जिला

चप्पल चोरी करते–करते बना डाली लूट की योजना, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

Advertisement

चप्पल चोरी करते–करते बना डाली लूट की योजना, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

अजवा बुर्ज के नवनिर्मित अपार्टमेंट के चौथे तल्ले में भाड़े पर रहते हैं सभी

जमशेदपुर –

मानगो पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है‌। गिरफ्तार अभियुक्तों में ओल्ड पुरुलिया रोड केजीएन कॉलोनी निवासी शहनवाज अंसारी, शहजादा उर्फ अली राजा और जाकिर नगर निवासी मो आतिब हसन शामिल है‌। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया है जिसकी मैग्जीन में छह जिंदा गोलियां भी पाई गई है‌। वहीं मामले में पुलिस फरार चल रहे संजू उर्फ संजय मुखर्जी की तलाश में छापेमारी कर रही है‌। जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर 1 वीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मानगो केला बगान के पास स्थित अजवा बुर्ज के नवनिर्मित अपार्टमेंट के चौथे तल्ले में कुछ आसमाजिक तत्व रहते है जिनके पास हथियार है सभी एकजुट होकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है‌। सूचना पाकर पुलिस टीम ने छापेमारी की और तीनों को पकड़ लिया, जबकि इनका एक साथी भागने में कामयाब रहा तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से पिस्टल बरामद किया‌।

Advertisement

चप्पल चोरी करते थे, बना रहे थे लूट की योजना

डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि छापेमारी के दौरान इनके कमरे से से कई जोड़ी जूते व चप्पल बरामद किया गया । पूछताछ में जानकारी मिली कि यह लोग फ्लैट में रहने वाले लोगों के ही जूते-चप्पल चुराते थे‌। सभी छह माह से उक्त फ्लैट में किराए पर रह रहे थे सभी पटमदा में लूट की योजना बना रहे थे‌।‌घटना को अंजाम देने से पहले ही सभी को पकड़ लिया गया‌।

साकची फायरिंग में संलिप्त होने की आशंका

इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद साकची पुलिस भी आरोपियों से पूछताछ करने पहुंची‌। दरअसल, साकची पुलिस इन अभियुक्तों से साकची में बी धनंजय पर हुए फायरिंग मामले में पूछताछ करने पहुंची थी‌। पुलिस को शक है कि साकची में भी इन्हीं आरोपियों द्वारा गोली चलाई गई थी‌‌ ।

Related posts

नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रवि रंजन को गोल्ड मेडल जितने पर प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने दी बधाई

hansraj

हजारीबाग में कड़ाके की ठंड के वाबजूद अहले सुबह से रामकाज में जुटे हैं हजारीबाग विधायक

jharkhandnews24

चंदनकियारी की नीतू अपने अंदर की ज्वार भर रही भावनाओं को कविता के माध्यम से करती हैं व्यक्त

jharkhandnews24

सत्येंद्र जैन को लेकर प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

hansraj

पब्लिक सड़क से एनटीपीसी का कोयले की ट्रास्पॉटिंग ने बढाई ग्रामीणों की मुश्किलें

hansraj

समाजसेवी केदार यादव के सौजन्य से सरैया में फुटबॉल टूर्नामेंट का किया भव्य आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment