सत्येंद्र जैन को लेकर प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
रामगढ़- दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन इस समय विपक्ष के निशाने पर हैं । ईडी को जैन की कस्टडी मिलने के बाद इस मामले में पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव सह बीसीएस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद भी हमलावर हो गए हैं । प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने हाल ही में कहा कि सत्येंद्र जैन गद्दार हैं । वही राजेश प्रसाद ने आप पार्टी और उसके नेताओं को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि सच सबके सामने आना चाहिए । प्रदेश सचिव ने आगे कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में एक भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दिया है । अपने प्रेस में उन्होंने यह घोषणा किया कि सतेंद्र जैन के खिलाफ जो आरोप हैं, वो सभी तथ्यों से बहुत दूर हैं । राजेश ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को जनता की अदालत में बरी कर दिया । वही उन्होने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा की 16 करोड़ 39 लाख जो सत्येंद्र जैन की कमाई है उसपर इनकम टैक्स लगाए ये खुद सत्येंद्र जैन की कंपनी ने रिक्वेस्ट किया, क्या ये सही नही है?