08 से राजभवन के समक्ष भूख हड़ताल करेगा झा.मु.मो छात्र संघ
कई पत्र लिखे जाने के बाद भी राजभवन ने कोई कारवाई नहीं किया
संवाददाता कृष्णा कुमार
हजारीबाग- पूर्व में कई बार झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्र संघ के द्वारा पत्र और ईमेल के माध्यम से विनोबा भावे विश्वविद्यालय में हो रहे अनियमितता के सम्बंध राज्यपाल महोदय को कारवाई का अग्रज किया गया।पत्र के माध्यम से कुलपति महोदय के द्वारा की जा रही वित्तीय अनियमितता और प्रशासनिक विफलताओं को राज्यपाल के समक्ष साक्ष्य के साथ कई बार प्रेषित करने का काम छात्र मोर्चा ने किया,परंतु कारवाई हेतु आग्रह के पंद्रह दिन पुनः सात दिनों के समय अवधि के बाद भी कोई कारवाई होती प्रतीत नहीं हो रही है।ज्ञात हो कि राजभवन प्रारम्भ से ही कुलपति को बचाने का काम कर रहा है।भारत सरकार के पत्रांक संख्या DARG/P/2022/00822 और यू॰जी॰सी॰ के पत्रांक संख्या 25-1/2016 (एस .यू-1) में कुलपति पर जाँच करने के निदेश को भी राजभवन ने नहीं माना।
इस सम्बंध में चंदन सिंह ने कहा की बाध्य होकर छात्र मोर्चा ने दिनांक 08/06/22 से राजभवन के समक्ष आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है जिसकी सारी जवाबदेही राजभवन की होगी।छात्र मोर्चा ज़िला के सभी जन प्रतिनिधियों और प्रदेश के सभी झा.मु.मो के पदाधिकारीयों को इस सम्बंध में सूचना उपलब्ध करवाएगी।पत्र की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी सदर,राँची,कुलसचिव(वि.भा.वि),प्रति कुलपति(वि.भा.वि),राज्यपाल के प्रधान सचिव,माननीय मुख्यमंत्री झारखंड,यू॰जी॰सी॰न्यू दिल्ली,माननीय प्रधानमंत्री महोदय,भारत सरकार,माननीय राष्ट्रपति महोदय को दिया।