बोआरीजोर, मेहरमा व ठाकुरगंगटी प्रखंड का मतगणना 31 मई मंगलवार को
अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशी द्वारा मतगणना हॉल में प्रवेश पत्र बनाने को लेकर लगी भीड़
ललमटिया
अब्दुल अंसारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद मतगणना के लिए अनुमंडल कार्यालय महागामा में बोआरीजोर, मेहरमा एवं ठाकुरगंगटी प्रखंड के पंचायत समिति एवं जिला परिषद प्रत्याशी द्वारा मतगणना हॉल में प्रवेश पत्र बनाने को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। वहीं बोआरीजोर, मेहरमा एवं ठाकुरगंगटी प्रखंड में मुखिया एवं वार्ड सदस्यों द्वारा मतगणना हॉल में प्रवेश पत्र के लिए प्रत्याशी प्रखंड कार्यालय आये हुए थे।
बतादें की चौथा चरण 27 मई 2022 को हुए मतदान का काउंटिंग 31 मई मंगलवार से ललमटिया आईटीआई भवन में होना है। जिसको लेकर जिला व स्थानीय प्रशासन के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है।
मतगणना केन्द्र के बाहर जगह-जगह बेरियर लगाया गया है, जानकारी के अनुसार बतादें की जिस जगह बेरियर रहेगी उस स्थान पर प्रशासन कि मुस्तैदी भी रहेगी। स्थानीय लोगों के द्वारा मतगणना केन्द्र के आसपास दुकाने भी लगा रही है, ताकि बाहरी लोगों को किसी भी तरह की दिक्कतें न हो।
ललमटिया आईटीआई मतदान केन्द्र का लगातार निरीक्षण करने के लिए गोड्डा उपायुक्त भोर सिंह यादव, उप विकास आयुक्त, एसपी नाथू सिंह मीणा एवं महागामा अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार भुवानिया पहुंच रहे है।