मंडरो क्षेत्र में बिजली गुल से ग्रामीण काफी परेशान
संवाददाता – तारिक अनवर
मंडरो, साहेबगंज झारखंड
मंडरो प्रखंड में इन दिनो बिजली के लिए लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मंडरो प्रखंड मुख्यालय के आस पास के गांव के ग्रामीणों का कहना है की जितना ज्यादा गर्मी बढ़ रही है उतना ही ज्यादा बिजली की कटौती की जा रही है।लोग इस गर्मी में बिजली नहीं होने के कारण काफी परेशान हैं, साथ ही साथ नाराज ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों के बारे में खरी खोटी कहते हुए कहते हैं कि आज के समय में गर्मी से हम सभी लोग काफी परेशान है लेकिन दोपहर और रात को जिस समय हम सभी को बिजली की बिलकुल ही आवश्यकता होती है उसी समय बिजली को काट दिया जाता है।
जिससे हम सभी को काफी दिक्कतें हो रही है। जब से गर्मी बढ़ी है तब से बिजली विभाग की मनमानी भी बढ़ गई है। और हमलोग को बिजली बिलकुल ही न के बराबर मिलती है।जिसके कारण गर्मी के साथ साथ हमारे घरों के बच्चो की बढ़ाई में भी काफी दिक्कत हो रही है। आज लगभग हमारे मंडरो क्षेत्र में तापमान लगभग 38/40C के आस पास है इतनी गर्मी होने के बाबजूद भी हमें 24 घंटे में 6/8 घंटे ही बिजली मिल पाती है।