May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

बरकाकाना रेलवे स्टेशन का 33 करोड़ से होगा पुनर्विकास

Advertisement

बरकाकाना रेलवे स्टेशन का 33 करोड़ से होगा पुनर्विकास

पीएम मोदी के नेतृत्व में हज़ारीबाग व रामगढ़ में बेहतर बना रहे रेल सेवाएं : सांसद जयंत सिन्हा

संवाददाता : हजारीबाग

ज्ञात हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश में 1300 रेलवे स्टेशनों को मल्टी मॉडल हब के तौर पर विकसित किया जाना है। इसमें पहले फेज में 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जायेगा। इस परियोजना पर ₹24 हजार 700 करोड़ की लागत आयेगी। हर्ष की बात है कि इस योजना को लेकर झारखण्ड से 20 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है, जिनमें बरकाकाना रेलवे स्टेशन शामिल है। बरकाकाना रेलवे स्टेशन का लगभग 33 करोड़ से सुंदरीकरण किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से इन सभी स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया। सांसद जयंत सिन्हा बरकाकाना रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों के साथ इस कार्यक्रम से जुड़े। इस कार्य के शिलान्यास से क्षेत्र के विकास में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गयी है। इस स्टेशन की बिल्डिंग के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक दिखाई देगी। साथ ही यहाँ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं को सुनिश्चित किया जायेगा। सांसद जयंत सिन्हा हज़ारीबाग व रामगढ़ में रेल सेवाओं के विस्तार के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने अपनी दूरदर्शी सोच से क्षेत्र में अनेक जनकल्याणकारी परियोजनाओं को धरातल पर उतारा है। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार है जो सदैव जनसेवा को प्राथमिकता देती है। बरकाकाना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से जनता को बहुत लाभ मिलने वाला है। मोदी जी ने हज़ारीबाग लोकसभा को वंदे भारत के साथ यह एक और सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के सहयोग से हजारीबाग लोकसभा में रेल सुविधाओं में निरंतर बढ़ोतरी करने के लिए मैं हर प्रयास कर रहा हूँ। मैं इस परियोजना के लिए समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी व रेल मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।

Advertisement

Related posts

साल के प्रथम दिन युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा पहुंचे मां भद्रकाली के दरबार।

jharkhandnews24

उपायुक्त ने जूम मीटिंग ऐप के माध्यम से लिया बैंकों की ओर से लंबित केसीसी आवेदनों की जानकारी, दिए कई निर्देश

hansraj

सांसद जयंत सिन्हा का 60वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन का किया गया कामना 

hansraj

नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग ने प्रभात फेरी निकाला, करे योग रहे निरोग : डॉ सुभद्रा कुमारी

jharkhandnews24

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए जिला प्रशासन ने शिक्षक मोहम्मद जहांगीर अंसारी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

hansraj

शहीद ए आजम भगत सिंह के 92 वां शहादत दिवस पर सेमिनार आयोजित

hansraj

Leave a Comment