केमिस्ट्री सक्सेस पॉइंट में प्रश्न पत्र पर आधारित कक्षा की करवाई जा रहीं तैयारियां
12वीं की परीक्षा नवम्बर मे तथा 11वीं का दिसम्बर में होगी आयोजित
संवाददाता : हजारीबाग
राज्य मे शैक्षणिक सत्र 2022-23 के पहला टर्म कक्षा 12वीं का नवम्बर मे निर्धारित किया गया है तथा 11वीं का दिसम्बर मे किया गया है। परीक्षा मे बहुत कम समय बचा है जिस विद्यार्थियों का अभी तक बेहतर तैयारी नहीं हो पा रहा है। ऐसे समय में विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है हज़ारीबाग मे स्थित केमिस्ट्री सक्सेस पॉइंट मे दोनों कक्षा 11वीं एवं 12वीं की बेहतर तरीके के साथ तैयारी करवाई जा रहीं है जिसमे आपको 11वीं एवं 12वीं के पहला टर्म में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछा जायेगा। इसकी तैयारी झारखण्ड एकेडमी कौंसिल के प्रश्न पत्र के आधारित पे करवाया जा रहा है ताकि जितना बेहतर तैयारी होंगी उतना शानदार रिजल्ट होगा। संस्थान के निर्देशक अभिजीत पाण्डेय ने बताया की 11वीं कक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 9 बजे, 9 से 10 बजे,10 से 11बजे तथा संध्या 3 बजे से 4 बजे और 6 बजे से 7 बजे तक चलता है वही 12वीं का बैच समय प्रातः 7 से 8 तथा संध्या 4 से 5 एवं 5 से 6 बजे तक है आप संस्थान के ऑफिसियल नंबर +91 9162138902 पे सम्पर्क कर सकते हैं। इसके लिए नामांकन जारी है।