May 17, 2024
Jharkhand News24
चुनावजिला

जीत के बाद प्रमुख शोभा देवी व उप प्रमुख पिंटू टोप्पो विजय जुलूस

Advertisement

जीत के बाद प्रमुख शोभा देवी व उप प्रमुख पिंटू टोप्पो विजय जुलूस

भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी

Advertisement

शुक्रवार को प्रमुख तथा उपप्रमुख के चुनाव में झामुमो समर्थित बनसानी पंचायत के उतरी सीट से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य शोभा देवी ने 5 मतो से जीत दर्ज कर प्रखंड प्रमुख बनी. जबकि जेएमएम के ही मकरी उतरी के पंचायत समिति सदस्य पिंटू टोपो ने अरसली उतरी पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी को 7 मतों से हराकर उप प्रमुख निर्वाचित हुए.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भवनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतो से कुल 12 पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुये थे. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय में 17 जून को प्रमुख तथा उपप्रमुख का अप्रत्यक्ष निर्वाचन की तिथि निर्धारित किया था. शुक्रवार की दोपहर 11 बजे सभी निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य प्रखंड कार्यालय पहुंचे. सभी पंचायत समिति सदस्यों को जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार ने शपथ दिलाई गई. इसके बाद प्रमुख पद के लिये बनसानी पंचायत के उतरी सीट से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य शोभा देवी, मकरी उतरी सीट से पंचायत समिति सदस्य रीता देवी तथा भवनाथपुर उतरी सीट से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार ठाकुर ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया. प्रमुख पद के लिए हुए वोटिंग में शोभा देवी को कुल 8 मत, रीता देवी को 3 मत तथा चंदन कुमार ठाकुर को मात्र 1 मत प्राप्त हुआ. इस तरह शोभा देवी ने रीता देवी को 5 मतों से पराजित किया. इसके बाद उपप्रमुख पद के लिए मकरी पंचायत समिति सदस्य पिंटू टोपो एवं अरसली उतरी से अनिता देवी ने नामांकन किया जिसमे पिंटू टोपो को 9 वोट जबकि अनिता देवी को 2 मत प्राप्त हुआ. पिंटू टोपो ने 7 वोटों से जीत दर्ज कर उप प्रमुख निर्वाचित हुए.
झामुमो समर्थित नव निर्वाचित प्रमुख शोभा देवी व उप प्रमुख पिंटू टोपो की जीत पर समर्थकों ने जुलूस निकाल कर खुशियाँ मनाई. गाजे बाजे के साथ निकली विजयी जुलूस प्रखंड कार्यालय से मुख्य पथ होते हुए कर्पूरी चौक तक गया.

Related posts

ज्योति बनी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चौपारण की टॉपर, आईएएस बनकर समाज के समेकित विकास के लिए करना चाहती है उत्कृष्ट सेवा कार्य

jharkhandnews24

बारदेश्वेर शिव मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

hansraj

ऑलमुंडा के ग्रामीणों ने अवैध बालू खनन को लेकर उपायुक्त गुमला को ज्ञापन सौंपा

hansraj

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अंगवस्त्र दे कर किया स्वागत

jharkhandnews24

भूखमरी के कगार पर 25 मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर, 9 माह से नही मिला हैं मानदेय

hansraj

hansraj

Leave a Comment