गुमला प्रखंड के सभागार में प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव हुआ संपन्न
सुधाकर कुमार गुमला
गुमला प्रखंड के सभागार में संपन्न हुए प्रमुख उप प्रमुख के चुनाव में नावाडीह पंचायत समिति के सदस्य कर्मिला देवी देवी ने 16 मत हासिल कर प्रमुख पद पर काबिज हुई। जबकि सुमति देवी को 15 मत मिले। उप प्रमुख पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें मोहम्मद मुस्तफा 13 मत हासिल कर उप प्रमुख की कुर्सी पर निर्वाचित हुए। नीतू देवी को 9, रमेश कुमार सिंह को 6, सुशीला देवी को 2 मत प्राप्त हुए एक मत रद्द हुआ। इधर जीत की खुशी में समर्थित लोगों में काफी उत्साह है। वही नवनिर्वाचित प्रमुख कर्मिला देवी ने कहा क्षेत्र का विकास पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करूंगी और सभी को साथ लेकर चलूंगी। उन्होंने कहा कि जनता को साथ लेकर चलूंगी और जो भी योजना आएगा उसे धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगी। वही उपप्रमुख मोहम्मद मुस्तफा ने कहा किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक का चक्कर लगाने नहीं दूंगा। जनता का जो भी काम होगा उसे खाली हाथ लौटने नहीं दूंगा। इस बीच उनके काफी समर्थक मौजूद थे।