Advertisement
जसीडीह के खोरीपानन में रंगदारी वसूलने के आरोप में हथियार के साथ अंतर राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट
Advertisement
देवघर।जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपानन में हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने हथियार एंव रंगादारी से वसुले गये पैसे के साथ पकड़ा है। पकड़े गया व्यक्ति बिहार के जमुई जिले के चन्दरमन्दि थाना क्षेत्र स्थित डांडी चेहरा गांव का रहने वाला केदार यादव बताया जाता है। पुलिस के अनुसार इसके पास से एक नाली बंदुक काला रंग का फीता लगा हुआ एंव रंगदारी में वसूली किये गये 1560 रुपया कैस बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी पर बिहार के जमुई जिले के चन्द्रमंडी थाना कांड संख्या 42/18 दिनांक 01.06.18 U/S -30 A BIHAR EXCISE AMENDMENT ACT 2016 का मामला दर्ज है।