May 3, 2024
Jharkhand News24
चुनावप्रेरणाराजनीति

24 साल की सुमीरा चलाएंगी गांव की सरकार

Advertisement

24 साल की सुमीरा चलाएंगी गांव की सरकार

इटखोरी चतरा/ संतोष कुमार दास

Advertisement

गिद्धौर(चतरा): लोकतंत्र की ताकत व खूबसूरती का नजारा प्रखंड में इस बार खूब देखने को मिला। प्रखंड के बारीसाखी से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे कम उम्र के मुखिया सुमिरा कुमारी निर्वाचित हुई है। वे 24 वर्ष की है और पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने की ललक के साथ-साथ महिलाओं को हक अधिकार दिलाने की कूवत रखती है। पंचायत के दिनेश्वर भारती की पत्नी सुमीरा कुमारी ने प्रारंभिक शिक्षा अपने मायके हंटरगंज के डाहा कोबना से किया है। जबकि मैट्रिक 2017 में राज्य संपोषित प्लस-टू उच्च विद्यालय हंटरगंज से किया है। वही 2019 में इसी विद्यालय से 12वीं की पढ़ाई पूर्ण की है। इनका विवाह सात मार्च 2020 को दिनेश्वर भारती के साथ हुई है। यहां तक की सुमीरा की पति दिनेश्वर भारती भी बीएसई किए हुए हैं।बारिसाखी पंचायत को इस बार अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया था। इसी को देखते हुए सुमीरा ने पंचायत चुनाव में अपना कदम बढ़ा दिया। उन्होंने बताया कि पंचायत को सुशिक्षित,विकासशील, बनाना पहली प्राथमिकता होगी। जबकि सरकारी योजनाओं का सही से संचालन कर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य होगा, महिलाओं को हक अधिकार दिलाना व युवाओं को रोजगार से जोड़ना मेरा कार्य होगा। उन्होंने कहा जिस आशा और विश्वास के साथ जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है। उनके विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे, हर सुख दुख की घड़ी में जनता के साथ खड़ी रहूंगी। अंत में उन्होंने कहा कि यह जीत हमारी नहीं है जनता की जीत है और मैं सेवा भाव से सदैव पंचायत वासियों के सम्मुख हर सुख दुख में खड़ी रहूंगी, और मेरा एक ही लक्ष्य है पंचायत का विकास करना साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आदरणीय जनता को प्रणाम आप सभी को मैं धन्यवाद और हमारी जीत को ढेर सारी बधाई देती हूं, आप लोगों का विश्वास और प्यार के लिए धन्यवाद आप लोगों ने जिस विश्वास से मुझे पून. रूप से अपना पंचायत की मुखिया सदस्य के रूप में चुना है उस विश्वास को बनाए रखूंगी एवं पंचायत के विकास के लिए सदा तत्पर रहूंगी, सभी बारिसाखी पंचायत वासियों को मेरा धन्यवाद सुमीरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कपूर देवी को 120 मत से पराजित कर मुखिया का पद हासिल किया।सुमीरा को 1144 मत व कपूर देवी को 1024 मत प्राप्त हुआ, सुमीरा देवी जित पर पंचायत लोगों ने फूल क माला पहना कर खूब स्वागत किया जा रहा है, पंचायत के वार्ड से स्वागत किया गया, बारिशसाखी, रुपिन, डढ़हूवा, नयाखाप, पेकशा, कुरकुटा, अमीन! मायाडीह धनेसर भुइया, आनंद भर्ती अमित ठाकुर, राहुल कुमार , रामेश्वर भुइया, दीपक कुमार, केलास भुइया सुनो कुमार,किनकर कुमार ने मिलकर के सभी ने स्वागत किया

Related posts

अवकाश प्राप्त शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी

hansraj

मैट्रिक परीक्षा में 88.60% अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया।

hansraj

कर्नाटक विस चुनाव में दम लगा रहें हैं विधायक मनीष जायसवाल

hansraj

योग्यता, रुचि एवं रोजगारपरक क्षेत्र के आधार पर विषयों का विद्यार्थी करें चयन : जहांगीर अंसारी

jharkhandnews24

रेखा देवी ने पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र के कई गांव का की दौरा, मांगी वोट

hansraj

एग्जिट पोल पर प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने उठाए सवाल

hansraj

Leave a Comment