भुत डाईन कह कर बरछाबांध में एक महिला को मारकर गंभीर रूप से किया, घायल मझिआंव से किया गया रेफर
बरडीहा प्रखंड से लव कुश पाण्डेय की रिपोर्ट
मझिआंव रेफरल अस्पताल में शुक्रवार की देर शाम बरडीहा थाना क्षेत्र के बरछाबांध निवासी छठू यादव के बहू यानी जितेंद्र यादव के 35 वर्षीय गंभीर रूप से घायल पत्नी सोशीला देवी को लाया गया। जहां पर उपस्थित डॉक्टर मदनलाल तनान के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया एवं बेहतर इलाज हेतु गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं डॉ मदनलाल तनान ने बताया कि महिला को सर में गंभीर चोट लगी है और बेहतर इलाज हेतु गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इधर घायल महिला के ससुर छठू यादव ने बताया कि सुरेश राव के परिवार लोगों के द्वारा बहु के साथ मारपीट की गई है। वह सब पुराने विवाद को लेकर हमारी बहू को भूत डायन कह कर मारपीट किया है। वहीं घायल सोशीला ने बताई कि हम पूजा के लिए उस टोला पर मुर्गा को लेने गए हुए थे और पुराने बात विवाद को लेकर भुत डाइन कह कर हमारे साथ सुरेश शाह की पत्नी फुलकुवर देवी,बेटी मंजू देवी, बेटा जसवंत साव एवं जसवंत शाह की पत्नी जीतन देवी और दिलीप शाव की पत्नी सरिता देवी के द्वारा घेर कर मारपीट किया गया है। वही छठू यादव ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना बरडीहा थाना में दे दी गई है।