विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने किया समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण
अगर प्रकृति संरक्षित होगी तो मानवीय जीवन सुरक्षित होगा: नैंसी सहाय
संवाददाता : हजारीबाग
पूरी सृष्टि प्रकृति और पर्यावरण पर निर्भर है। जीने के लिए जिस हवा, पानी, खाद्य की जरूरत होती है, वह पर्यावरण की देन है। इनके बिना सृष्टि और किसी जीव की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उक्त बातें उपायुक्त नैंसी सहाय ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कहीं। इस अवसर पर उन्होंने जिला समाहरणालय परिसर में फलदार वृक्ष का पौधा लगाकर आमजनों को प्रकृति के प्रति प्रेम और उनके प्रति सुरक्षात्मक रवैया अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जैसे छोटे लेकिन महत्वपूर्ण प्रयासों से हम पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं। अगर प्रकृति संरक्षित होगी तो मानवीय जीवन सुरक्षित होगा। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।