जतरो बंजारी गांव में एक साल से 25kb ट्रांसफार्मर खराब अंधेरे में लोग रहने को लेकर परेशान
बरडीहा प्रखंड से लव कुश पाण्डेय की रिपोर्ट
गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जतरो बंजारी पंचायत के जतरो बंजारी गांव के मारे गुरु शिव मंदिर के पूरब टोला पर 1 वर्ष से 25 केवी का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है जिससे स्थानीय लोग जीवन गुजारने को लेकर परेशान है। आज शुक्रवार के दिन स्थानीय विनोद भुइया , रामकेवल भुइया, राम रती भुइया, सिकंदर भुइया, बंदू कुमार ,सकुंती कुवर, प्रमिला देवी ,सुनीता देवी,उदय भुइया, रमेश भुइया इनके साथ कई लोगों ने बताया कि 1 वर्ष पहले 25 केवी के ट्रांसफार्मर लगाया हुआ है जोकि अचानक ट्रांसफार्मर खराब हो गया और जिससे लगभग 40 घरों में अंधेरा छा गया ।है उन्होंने कहा कि अभी तक इसे ठीक नहीं कराया गया है । जिससे 1 वर्ष बीत गया अब तक ईसे ठीक नहीं कराया गया । कहां की कोटा में डीलर के यहां से एक महीना में 1 लीटर किरासन तेल मिलता है जोकि 10 दिन के अंदर है खत्म हो जाता है बाकी 20 दिन काफी परेशानी से रहते हैं और ₹100 प्रति लीटर किरासन तेल लाते हैं । विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर तो लगा दिया गया है लेकिन देखरेख करने वाला कोई नहीं है जिसके चलते अब तक भी इसे ठीक नहीं किया गया है जिससे लोगों की काफी परेशानी हो रही है ।स्थानीय लोगों ने इसे ठीक करने को लेकर विभाग से मांग किया है ।