कमांडो डिफेंस अकादमी से करें सेना भर्ती की बेहतर तैयारी- निदेशक रोहित
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
राँची- कमांडो डिफेंस अकादमी से फिजिकल फिट अभ्यर्थी भारतीय थल सेना के लिए बेहतरीन तैयारी कर सकते है। कमांडो डिफेंस अकादमी रांची मे तकरीबन 1500 से अधिक जुनूनी अभ्यर्थी आर्मी की तैयारी कर रहे है। मोराहबादी चौक के पास संचालित कमांडो डिफेंस अकादमी में फिजिकल, मेडिकल व लिखित परीक्षा की सफल तैयारी की पूरी व्यवस्था की गई है। आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए कम से कम खर्च पर सुविधा मिल रहा है। कुशल फिजिकल ट्रेनर के दिशा निर्देशन में तैयारी की व्यवस्था है। सीट सीमित होने के कारण जल्द आएं जल्द नामांकन पाने की सुविधा दी गई है। कोचिंग के मार्गदर्शक रोहित सर ने बताया की इस संस्थान में तकरीबन डेढ़ सौ अभ्यर्थी भारतीय सेना के विभिन्न कोर की तैयारी कर रहे हैं। यहां आर्मी जीडी, क्लर्क, नर्सिंग, टेक्निकल, एसएससी जीडी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एआर, आरपीएफ, राज्य पुलिस आदि की तैयारी की अच्छी व्यवस्था की गई है। अकादमी का मुख्य उद्देश्य नौजवानों को देश सेवा में समर्पित करना है। फौज में भर्ती के शौकीन कई छात्र व छात्राओं की भीड़ आ रही है। उम्मीद है, नए बैच में अधिक से अधिक अभ्यर्थी सफल होंगे।