एग्जिट पोल पर प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने उठाए सवाल,
कहा-यह मानसिक दबाव बनाने की चाल
चैनपुर/बड़गांव- पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव सह हजारीबाग,रामगढ़,कोडरमा के जिला प्रभारी राजेश प्रसाद ने यूपी चुनाव पर आए एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है। प्रसाद ने बुधवार को रांची मे पत्रकारों से बातचीत करने पर कहा की जब तक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन खुल नहीं जाता । तब तक कोई भी चुनाव नतीजों को नहीं जान सकता।
इस बार अलग होंगे यूपी चुनाव के नतीजे- राजेश प्रसाद
प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि एग्जिट पोल का डाटा कहां से इकट्ठा किया जाता है। एग्जिट पोल में किसी का नजरिया होता है और वह उस नजरिए से असहमत नहीं हैं। यह मानसिक दबाव बनाने की एक चाल है। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे इस बार अलग होंगे। इस यूपी मे योगी की सरकार बनेगी। उत्तर प्रदेश में भय का माहौल है। यहां तक कि एसपी-रालोद को वोट देने वाला मतदाता भी कहेगा कि उसने भाजपा को वोट दिया है।’