December 2, 2024
Jharkhand News24
चुनावराजनीति

प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद का राहुल गांधी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

Advertisement

प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद का राहुल गांधी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

कहा- देश के सबसे असफल और हताश नेता हैं राहुल गांधी
संवाददाता-हंसराज चौरसिया

Advertisement

रामगढ़- पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव सह बीसीएस के फायरब्रांड प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने सोमवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखे हमले बोलते हुए कहा कि वे देश के सबसे ज्यादा असफल, हताश और निराश नेता हैं। प्रदेश सचिव ने अपने बयान में कहा कि देश में नाम मात्र के उनके समर्थक भी उनकी बातों को सुन नहीं रहे है तो वे विदेश जाकर देशविरोधी बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, राहुल गांधी के बयानों से तो अब उनकी देशभक्ति और राष्ट्रनिष्ठा पर ही संदेह और प्रश्नचिन्ह खड़ होते हैं।
आगे उन्होंनें कहा की मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए एक बार वे अमेरिका गए थे। वहां उनसे पूछा गया कि क्या मनमोहन सिंह ‘अंडरअचीवर’ नेता हैं। इस पर राजेश ने कहा कि वे कांग्रेस के नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं और देश का प्रधानमंत्री कभी अंडरअचीवर नहीं हो सकता।

*ऐसी पार्टी का भगवान ही मालिक है*

प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी अपरिपक्व हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी के कुछ नेता उन्हें राष्ट्रीय नेता बनाना चाहते हैं। अब ऐसी पार्टी का तो भगवान ही मालिक है।

Related posts

आठ साल बेमिसाल मोदी सरकार : रणधीर सिंह

hansraj

कोनहराखुर्द पंचायत से उपमुखिया आसमा व चेचकप्पी से ममता चुनी गई

hansraj

कांग्रेस नेता संतोष देव ने जाति आधारित जनगणना कराने की मांग

hansraj

*सच में हेंमत है, तो राज्य वासी को दिक्कत ही दिक्कत है- माधव चंद्र महतो*

reporter

दारू प्रखण्ड से गीता देवी बनी जिला परिषद सदस्य, निकटतम प्रतिद्वंदी स्मिता सिन्हा को हराया

hansraj

तीसरी बार मोहनपुर प्रखंड की प्रमुख बनी प्रतिमा देवी

hansraj

Leave a Comment