प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद का राहुल गांधी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला
कहा- देश के सबसे असफल और हताश नेता हैं राहुल गांधी
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
रामगढ़- पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव सह बीसीएस के फायरब्रांड प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने सोमवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखे हमले बोलते हुए कहा कि वे देश के सबसे ज्यादा असफल, हताश और निराश नेता हैं। प्रदेश सचिव ने अपने बयान में कहा कि देश में नाम मात्र के उनके समर्थक भी उनकी बातों को सुन नहीं रहे है तो वे विदेश जाकर देशविरोधी बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, राहुल गांधी के बयानों से तो अब उनकी देशभक्ति और राष्ट्रनिष्ठा पर ही संदेह और प्रश्नचिन्ह खड़ होते हैं।
आगे उन्होंनें कहा की मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए एक बार वे अमेरिका गए थे। वहां उनसे पूछा गया कि क्या मनमोहन सिंह ‘अंडरअचीवर’ नेता हैं। इस पर राजेश ने कहा कि वे कांग्रेस के नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं और देश का प्रधानमंत्री कभी अंडरअचीवर नहीं हो सकता।
*ऐसी पार्टी का भगवान ही मालिक है*
प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी अपरिपक्व हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी के कुछ नेता उन्हें राष्ट्रीय नेता बनाना चाहते हैं। अब ऐसी पार्टी का तो भगवान ही मालिक है।