पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा को नीति आयोग का सदस्य बनने पर युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने दी बधाई
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
राँची- संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री सह हिंदी विद्यापीठ के व्यवस्थापक कृष्णानंद झा नीति आयोग के सदस्य बनाये गये हैं । इस संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है । इसकी प्रति सभी राज्य सरकारों सहित राज्य क्षेत्र के प्रशासन, भारत सरकार के सभी मंत्रालयों एवं विभागों को भेजी गयी है । वही पूर्व मंत्री को नीति आयोग का सदस्य बनाये जाने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है । झा को नीति आयोग का सदस्य बनने पर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने बधाई दी है । साथ ही उन्होने कहा की एक वरिष्ठ नेता को नीति आयोग का सदस्य बनाकर सरकार ने उन्हें सम्मान दिया. उनके अनुभव का फायदा आयोग को जरुर मिलेगा ।
बधाई देने वालो मे मुख्य रुप से युवा पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रधान महासचिव रवि कुमार, प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद, रामगढ़ जिलाध्यक्ष बादल कुमार,हजारीबाग जिलाध्यक्ष तिलेश्वर साव उर्फ नन्का समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है ।