हरिहरपुर पंचायत के मुखिया व उपमुखिया को दिलाया गया शपथ ग्रहण
कांडी प्रखंड संवाददाता मनोज राम।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समापन के बाद बुधवार को हरिहरपुर पंचायत में मुखिया के चयन के बाद नवनिर्वाचित मुखिया उप मुखिया व ग्राम पंचायत सदस्यों को संबंधित पंचायत सचिवालय से निर्वाचित पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी के द्वारा नवनिर्वाचित उप मुखिया को प्रमाण पत्र सौंपा गया साथ ही मुखिया अनुज कुमार सिंह उर्फ निजु सिंह उप मुखिया जागती देवी व सभी वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई गई उप मुखिया पद के लिए जगती देवी व मिथिलेश राम ने नामांकन किया सभी 15 वार्ड सदस्यों ने मतदान किया इसमें जगती देवी को 8 मत एक मत रद्द हुआ मिथिलेश राम को 6 मत इस तरह जगती देवी को अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मिथिलेश राम के6 मत के मुकाबले 8 मत लाकर उप मुखिया जगती देवी निर्वाचित हुए मौके पर उपस्थित चुनाव प्रभारी शाहिद अंसारी पंचायत सचिव संतोष सिंह रोजगार सेवक असलम खा स्वयंसेवक राकेश कुमार और अन्य सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे