October 1, 2023
Jharkhand News24
चुनाव

अवकाश प्राप्त शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी

Advertisement

अवकाश प्राप्त शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी

31 मई से बढ़े दर से होगा भुगतान

Advertisement

387 पेंशनर होंगे लाभान्वित

सागर

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सभी अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं पारिवारिक पेंशन धारियों को अगले माह से बड़े हुए दर से पेंशन का भुगतान किया जा सकेगा। 7वें पेंशन आयोग की संस्तुतियों के आधार पर कुल 387 पेंशन धारी शिक्षकों को भुगतान करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कुलपति डॉक्टर देव ने बताया कि भुगतान से संबंधित पत्र विभाग से 22 मार्च को प्राप्त हुआ था तथा इसे अविलंब अधिसूचित किया गया तथा मात्र 2 माह के भीतर एरियर की गणना कर भुगतान का मार्ग प्रशस्त कर दिया गया।
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के लिए यह रिकॉर्ड उपलब्धि रही जिसे निर्धारित अवधि से भी कम समय में पूरा कर अव काश प्राप्त शिक्षकों को एरियर भुगतान कर सम्मान प्रकट करने का काम किया गया है। बताते चलें कि अवकाश प्राप्त शिक्षकों के पेंशन से एरियर संबंधित मामला 2004 से ही लंबित चल रहा था इस बीच कई पेंशनरों की मृत्यु भी हो गई है। कुलपति के संज्ञान में विभाग से जैसे ही पत्र प्राप्त हुआ त्वरित कार्रवाई की गई तथा सभी पेंशन धारियों को कर्मचारियों की कमी के बावजूद उनकी परेशानी को दूर करने के लिए इस काम को प्राथमिकता दिया गया तथा पूरा किया गया। इस कार्य से निश्चित तौर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक व उनके परिवार को इस महंगाई में कुछ राहत मिल सकेगी, उक्त जानकारी पीआरओ डॉ प्रमोद कुमार ने दी।

Related posts

प्रकाश यादव बने उपमुखिया,पंचायत में खुशी की लहर

hansraj

इसरत जहां बनी अरसली उत्तरी पंचायत की मुखिया

hansraj

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे अपने पैतृक गांव पहरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ पर विधायक अंबा प्रसाद ने किया मतदान

hansraj

चौथे चरण का प्रचार प्रसार थमा, अब वोटरों में होगी सेंधमारी

hansraj

मतगणना केंद्र में प्रत्याशी व गणन अभिकर्ता के बगैर मौजुदगी में खुला आठ मतपेटी, कर्मी पर नाराज दिखे मुखिया प्रत्याशी

hansraj

चुनाव जीतकर पंचायत को आदर्श पंचायत बनाऊंगी — निकिता

hansraj

Leave a Comment