October 6, 2024
Jharkhand News24
चुनावजिला

अबकी बार बेहरासुईयाडीह की जनता ने पुराने चेहरे का नकारा ओर नए प्रत्याशियों को चुना

Advertisement

अबकी बार बेहरासुईयाडीह की जनता ने पुराने चेहरे का नकारा ओर नए प्रत्याशियों को चुना

डुमरी:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डुमरी प्रखंड क्षेत्र का जिला परिषद मुखिया पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्यों का मतगणना गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी था जिसमें मुख्य रूप से जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी का नाम है बेहरासुइयाडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सुबोध यादव ने 204 वोट से अमीनुद्दीन अंसारी को हराया सुबोध यादव ने कहा पंचायत वासियों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं जो आज मुझे जनता ने मौका दिया मैं सभी जनता के साथ मिलजुल कर बिना किसी भेदभाव के पंचायत में विकास करने का काम करूंगा और अपने पंचायत का नाम रोशन करूंगा वा डुमरी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार शोभा जयसवाल ने 247 वोट से जीतकर बसंती कुमारी को हराई है।वहीं शोभा जयसवाल ने कहा मैं सभी डुमरी पंचायत वासी को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं जो मुझे डुमरी पंचायत के मुखिया का लायक समझा और जनता ने मुझे इस शानदार जीत को हासिल कराया यह जीत मेरी नहीं है यह जीत डुमरी पंचायत के जनता की है।वही जीत दर्ज करने वाले जिला परिषद भाग संख्या 30 के प्रत्यशी के चंचला देवी एवं इनके निवेदक जीवाधन महतो 654 मत जीत हासिल किए है।वहीं अमरा पंचायत से मुखिया पद से मिनाक्षी देवी ने देवंती देवी से 508 मत से अपनी शानदार जीत दर्ज की है।वहीं आगे की मतगणना जारी था।इस अवसर पर चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया लोग जमकर नारेबाजी की और लाल गुलाल एक दूसरे को लगाए चौथे चरण मतगणना कार्य में सुरक्षा का पुख्ता ब्यवस्था किया गया था।

Advertisement

Related posts

नाव दुर्घटना में शहीद 14 लोगों की याद में श्रद्धांजलि आर्पित की गई 

jharkhandnews24

विद्यार्थीयों के जाती प्रमाण पत्र बनने में तेजी लाएं : बीडीओ

hansraj

भाजयुमो ने निकाला विकास तीर्थ यात्रा

hansraj

लिप्टस मैदान में कॉमेडी टीम और सॉलिड क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया

hansraj

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रदर्शों के माध्यम से दिखाई अपनी प्रतिभा विज्ञान से जुड़े कई रोचक, संदेशपरक और ज्ञानवर्द्धक मॉडल किए प्रस्तुत संवाददाता : हजारीबाग गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका थीम वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान रखा गया था। इसमें प्रशिक्षुओं ने एक-से-बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। इसमें विज्ञान से जुड़े कई रोचक और ज्ञानवर्द्धक प्रदर्श(मॉडल) शामिल थे। विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से मानव अंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया। इसमें न्यूरोन सिस्टम, मानव कंकाल तंत्र आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। इसमें सोलर एनर्जी पैनल व सिस्टम और सेव वाटर के तहत जल है तो कल है का संदेश भी दिया गया। होलोग्राम, प्रकाश संश्लेषण, पर्यावरण संरक्षण, डीएनए, एसिड बेस इंडीकेशन, प्रकाश परावर्तन, फूड चेन, न्यूरोन मॉडल, प्रकृति मेरी सखी झारखंड, वाटर हार्वेस्टिंग व साइक्लिंग, गणित में ज्यामिति व त्रिकोणमिति, मेटालिक मनी, कारखाना आदि के ज्ञानपरक व संदेशपरक प्रदर्श भी शामिल थे। प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने मॉडल से संबंधित दैनिक जीवन में उसके उपयोग के बारे में आगंतुकों को समझाया। इससे पहले प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने विज्ञान दिवस के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विज्ञान हमारे जीवन में काफी महत्व रखता है। भारतीय वैज्ञानिकों ने विज्ञान के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। इस कारण विश्वभर में विज्ञान के क्षेत्र में भारत की अलग पहचान है। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विज्ञान के प्राध्यापक सह उप प्राचार्य डॉ प्रमोद प्रसाद कहा कि महान भारतीय वैज्ञानिक डॉ सी.बी. रमन को वर्ष 1930 में प्रकाश का प्रकीर्णन(रमन इफेक्ट) सिद्धांत के प्रतिपादन के लिए उन्हें भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला था। इसीलिए हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। मौके पर व्याख्याता अशोक कुमार सिन्हा, पुष्पा कुमारी, लीना कुमारी, कुमारी अंजली, दीपमाला, अब्राहम धान, छोटीलाल प्रसाद, एसएस मैती, गुलशन कुमार, जगेश्वर रजक, अनिल कुमार, दशरथ कुमार, कनकलता, संदीप कुमार सिन्हा, रूपेश कुमार दास, दिलीप कुमार सिंह, काश्यप कुणाल, अंजन कुमार आदि उपस्थित थे।

jharkhandnews24

बड़कागांव में चादर घर का उद्घाटन किया गया

hansraj

Leave a Comment