अबकी बार बेहरासुईयाडीह की जनता ने पुराने चेहरे का नकारा ओर नए प्रत्याशियों को चुना
डुमरी:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डुमरी प्रखंड क्षेत्र का जिला परिषद मुखिया पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्यों का मतगणना गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी था जिसमें मुख्य रूप से जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी का नाम है बेहरासुइयाडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सुबोध यादव ने 204 वोट से अमीनुद्दीन अंसारी को हराया सुबोध यादव ने कहा पंचायत वासियों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं जो आज मुझे जनता ने मौका दिया मैं सभी जनता के साथ मिलजुल कर बिना किसी भेदभाव के पंचायत में विकास करने का काम करूंगा और अपने पंचायत का नाम रोशन करूंगा वा डुमरी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार शोभा जयसवाल ने 247 वोट से जीतकर बसंती कुमारी को हराई है।वहीं शोभा जयसवाल ने कहा मैं सभी डुमरी पंचायत वासी को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं जो मुझे डुमरी पंचायत के मुखिया का लायक समझा और जनता ने मुझे इस शानदार जीत को हासिल कराया यह जीत मेरी नहीं है यह जीत डुमरी पंचायत के जनता की है।वही जीत दर्ज करने वाले जिला परिषद भाग संख्या 30 के प्रत्यशी के चंचला देवी एवं इनके निवेदक जीवाधन महतो 654 मत जीत हासिल किए है।वहीं अमरा पंचायत से मुखिया पद से मिनाक्षी देवी ने देवंती देवी से 508 मत से अपनी शानदार जीत दर्ज की है।वहीं आगे की मतगणना जारी था।इस अवसर पर चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया लोग जमकर नारेबाजी की और लाल गुलाल एक दूसरे को लगाए चौथे चरण मतगणना कार्य में सुरक्षा का पुख्ता ब्यवस्था किया गया था।