राज्यपाल को मार्खम महाविद्यालय में निकाले साक्षात्कार की दे जानकारी- छात्र नेता चंदन सिंह
संवाददाता कृष्णा कुमार
हजारीबाग- मार्खम महाविद्यालय के द्वारा विज्ञापन संख्या MCC/BMLT/01/2022 के द्वारा 28:05:2022 को बी॰एम॰एल॰टी॰ वोकेशनल कोर्स हेतु असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की कंट्रैक्चुवल बहाली निकाली गई है। जो केवल साक्षात्कार के द्वारा एम॰एसी के डिग्री धारकों के लिए निकाली गई है। जो बिलकुल नियम विरुद्ध है।वहीं विनोबा भावे विश्वविद्यालय के द्वारा निकाले गए वोकेशनल कोर्स हेतु असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की कंट्रैक्चुवल बहाली के लिए योग्यता को नेट/P.hd रखा गया है।एक विश्वविद्यालय में दो नियम तो नहीं चल सकता,उक्त बातें झारखंड छात्र मोर्चा के नेता चंदन सिंह ने कही है।
इस सम्बंध में विश्वविद्यालय की गरिमा को बचाने हेतु उक्त निकाले गए साक्षात्कार को संशोधित करते हुए शिक्षकों की पात्रता को P.hd या नेट करने या इसे रद्द करने का माँग राज्यपाल को पत्र लिख कर किया है।उक्त पत्र की प्रति चंदन सिंह ने कुलपति और प्रति कुलपति को भी दिया है।
राज्यपाल को मार्खम महाविद्यालय में निकाले साक्षात्कार की दे जानकारी- छात्र नेता चंदन सिंह
Advertisement
Advertisement