भुनेश्वर यादव ने वीरेंद्र सिंह की मृत्यु को बताया दुखद एवं शर्मसार करने वाली घटना
पुलिस प्रशासन दोषियो पर कठोर से कठोर कार्रवाई करे : भुनेश्वर यादव
चौपारण
वरिष्ठ समाजसेवी भुनेश्वर यादव ने पडरिया का घटना बहुत ही दुखद एवं शर्मसार करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में विरेन्द्र सिंह की मौत बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह एक जघन्य अपराध है। पुलिस प्रशासन दोषियो पर कठोर से कठोर कार्रवाई करे। साथ ही बुध्दिजीवी वर्ग एवं आमजनो से निवेदन है की कानून का राज रहे इसमे आपका सहयोग जरूरी है। खासकर युवा वर्ग से अपिल है कि आप राष्ट्र एवं समाज का भविष्य है। आप अपने सकारात्मक सोच के साथ जातीय एवं साम्प्रदायिक विद्वेष पैदा करने वाली शक्तियों से बचें, एवं उसे रोके ताकि समाज में अमन चैन और शांति कायम रह सके। तभी हम एक सभ्य समाज एवं राष्ट्र का निर्माण कर प्रगति के मार्ग को प्रशस्त कर अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकते है।