नन्दलाल पाठक बने पंचायत सिंदुरिया का मुखिया पुर्व मुखिया राजेश गुप्ता को 15 वोट से हराया
भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
श्रीबंशीधर नगर स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतगणना हुई जिसे पंचायत सिंदुरिया से नन्दलाल पाठक मुखिया के लिए निर्वाचित हुई हैं. नन्दलाल पाठक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पुर्व मुखिया राजेश गुप्ता को पराजित किया है. मुखिया पद के लिए हुए चुनाव में को कुल 544 वोट मिले हैं, जबकि राजेश गुप्ता को कुल 529 मत मिले नन्दलाल पाठक ने निर्वाचित हुए। उधर जीत के बाद नन्दलाल पाठक की अपने पंचायत में खूब चर्चा हो रही है.लोगों का कहना है कि यही भारतीय लोकतंत्र की खुबसूरती है.मुखिया नन्दलाल पाठक ने पंचायत की जनता को आभार व्यक्त किया इस जित मे खुशी का इजहार करते दिखे पंचायत वाशी ,
मुखिया बनने के बाद नन्दलाल पाठक ने अपने पंचायत को मुख्य कार्य को सबसे पहले करने का आसवाशन दिया
मिडिया से बातचीत करते वक्त मौजुद मुख्य कार्यकर्ता दीपक लाल जायसवाल , मुन्ना उरांव , प्रकाश पासवान , श्याम लाल पासवान , बिंदु भुइयां , मनी भुइयां , रामसेवक भुइयां , शनिचर अगरिया , अनिल बिहार अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे