झामुमो के निर्णय पर बोले झारखंड क्रांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर
कहा दिल्ली में जो बातें हुई थी उससे यह निर्णय विरोधाभासी है
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
रांची – झामुमो द्वारा प्रत्याशी दिए जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने नाराजगी प्रकट की है । उन्होंने कहा कि झामुमो ने जो भी फैसला लिया होगा, सोच समझ कर लिया होगा । यह झामुमो का फैसला है, इसमें हम अधिक कुछ नहीं कह कसते हैं। मगर इतना कह सकते हैं कि जब भी कोई संगठन निर्णय लेता है तो सभी बारिकियों को देख कर लेता है। निश्चित रूप से झामुमो में बहुत सारे लीडर हैं, सभी लोगों ने मिलकर फैसला लिया होगा । अब जहां तक हमारी बात तो हमने सारी बातों से आलाकमान को अवगत करा दिया है । प्रभारी सारे बातों पर चर्चा करके कल रांची आएंगे। इसके बाद हम बताऐंगे हमारा आगे का स्टैंड क्या होगा । चुनाव में कैसे मदद करना है नहीं करना है उनलोगों के पास इतनी संख्या है कि किसी की जरूरत नहीं है । कोई भी गठबंधन होता है तो बहुत सारी बातें होती है । मैं बस इतना कह सकता हैं कि दिल्ली में जो बातें हुई थी, उससे यह निर्णय विरोधाभासी है ।