Advertisement
50% अनुदान पर खरीफ बीज वितरण वित्तीय वर्ष 2022-2023 में बीज विनियम वितरण योजना का पंजीयन कराएं किसान
इमरान हुसैन किसको
Advertisement
किसको प्रखंड के सभी किसान भाइयों एवं बहनों आप लोगों को सादर सूचित किया जाता है की वित्तीय वर्ष 2022 – 2023 में बीज विनियम एवं वितरण योजना अंतर्गत किसानों का पंजीयन होना है , इस योजना के अंतर्गत 50% अनुदान पर खरीफ बीज वितरण होना है जिसके लिए किसान भाइयों एवं बहनों को पंजीयन कराना अनिवार्य है इस योजना अंतर्गत ( *धान ,अरहर , मक्का , उड़द , मूंगफली* ) इत्यादि फसलों का पंजीयन होगा तभी किसानों को सही समय पर बीज उपलब्ध कराया जाएगा। पंजीयन कराने हेतु *एग्री क्लीनिक सेंटर लोहरदगा* में आकर करा सकते हैं तथा अपने क्षेत्र के एटीएम बीटीएम एवं कृषक मित्र से संपर्क कर सकते हैं।