महागठबंधन प्रत्याशी व बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नामांकन
संवाददाता- अंकित नाग
राँची- रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने आज रांची समाहरणालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है । कांग्रेस ने इन्हें महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में उतारा है । ये झारखंड के पूर्व मंत्री व मांडर से विधायक रहे बंधु तिर्की की बेटी हैं । वही नामांकन के वक्त सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख समेत अन्य नेतागण मौजूद थे ।
वही मौके पर शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा की उनके पिता को एक साजिश के तहत फंसाया गया है । राजनीति में उतरने का मुख्य उद्देश्य पिता के कार्य को आगे बढ़ाना है । वह समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेंगी । जबकि 23 जून को मांडर विधानसभा का उपचुनाव होना है । वही 26 जून को वोटों की गिनती होगी ।