किशोर होंगे योगाभ्यास से स्वस्थ एवं तंदरुस्त
सद्दाम खान :- रिपोर्टर
स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग तथा सेंटर फॉर कैटलाईजिंग चेंज के संयुक्त तत्वाधान में किस्को एवं कुड़ू क्षेत्र के विभिन हेल्थ वेलनेस सेन्टर , आँगनवाड़ी , विद्यालय में किया गया योगाभ्यास का आयोजन।
इस मौके पर उपस्थित किशोर किशोरियों को CHO, शिक्षक सहिया,सेविका एवं सेंटर फॉर केटालाइजिंग चेंज के कोर्डिनेटर्स द्वारा योग के विभिन्न आयामों की जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया गया। साथ ही फ्लिप बुक के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली के विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया जिसमे सभी प्रतिभागी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही किशोर किशोरियों को योग के लाभ की जानकारी देते हुए बतलाया गया कि आजकल के रोजमर्रा की जिंदगी में योगाभ्यास उतना ही जरूरी है जितना शरीर के लिए भोजन क्योंकि हम सही खान पान और योग नियमित रूप से करेंगे तभी हम शारीरिक रूप से मजबूत रहेंगे साथ ही सभी रोगों से भी बचे रहेंगे और खुद के विकास के साथ – साथ देश के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । इसलिए हमें प्रतिदिन नियमित रूप से योग जरूर करना चाहिए ताकि हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहे और हरेक चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकें। मौके पर शिक्षक,सहिया,CHO,सेंटर फॉर केटालाइजिंग चेंज से रंजन कुमार, पवन कुमार गुप्ता, नवल किशोर सिंह,मुबेद अख्तर एवं किशोर किशोरी शामिल थे।